राष्ट्रीय लोधी महासभा की मासिक बैठक सम्पन्न
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा राष्ट्रीय लोधी महासभा की मासिक बैठक का आयोजन जिला पंचायत स्थित कार्यालय पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता के0पी 0सिंह ने की। और संचालन जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार लोधी एडवोकेट ने किया। बैठक में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशनुसार दशहरा पर्व पर महासभा द्वारा सेवा पूजा कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर चर्चा हुई। बैठक में विनोद राजपूत ने कहा कि राष्ट्रीय लोधी महासभा एटा में दशहरा पर्व पर सेवा पूजा कार्यक्रम पूरे जिले मे आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार लोधी एडवोकेट ने कहा कि पूरे जिले मे राष्ट्रीय/प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशों का पालन किया जाएगा। समाज के विकास के लिए नई योजनाओं और कार्यक्रमों को लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिसमें युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना, महिलाओं को सशक्त बनाना और समाज के वंचित वर्गों की मदद करना प्रमुख था। इसके साथ ही, उन्होंने समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए सभी सदस्यों से सक्रिय रूप से जुड़ने का आह्वान किया।इस अवसर पर महासभा के जिला संरक्षक हरेन्द्र राजपूत, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार लोधी एडवोकेट, जिला सोसल मीडिया प्रभारी विकास मित्र, जिला उपाध्यक्ष विनोद राजपूत, जिला महामंत्री मनोहर सिंह, तहसील अध्यक्ष चंचल लोधी, सतेंद्र लोधी, सुरेश चंद्र, गंगा सिंह, जय पाल सिंह, भगवती प्रसाद वर्मा, सचिन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।