प्रेमी के साथ मिलकर मां की हत्या दो गिरफ्तार
चार दिन पहले बाजार के खेत में मिला था शव
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा – थाना जसरथपुर क्षेत्रांतर्गत एक महिला की हत्या कर शव बाजरे के खेत में फेंक दिए जाने की घटना का सफल अनावरण, नाबालिग पुत्री ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी माँ की हत्या। घटना में प्रकाश में आये 02 आरोपी गिरफ़्तार वादी द्वारा थाना जसरथपुर पर इस आशय कि लिखित सूचना दी गयी कि वादी की पत्नी श्रीमती अल्का दिनाँक 05.10.2024 को एक अभियोग की पैरवी के लिए एटा गयी हुई थी, जो वापस नहीं आयी तथा फोन भी बन्द आ रहा था। वादी को एक महिला का शव धाना जसरथपुर क्षेत्रांतर्गत बाजरे के खेत में मिलने की सूचना मिली तो वादी द्वारा जाकर देखा, वादी ने शव की शिनाख्त वादी की पत्नी अल्का के रूप में की। वादी को शक है कि वादी के गाँव के ही अखिलेश व अनिकेत उपरोक्त द्वारा वादी की पत्नी अल्का की हत्या की गयी है। उपरोक्त सूचना पर मु0अ0सं0 106/2024 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अखिलेश व अनिकेत समस्त निवासी ग्राम अल्हापुर थाना नयागांव जनपद एटा पंजीकृत कराया गया।दिनाँक 10.10.2024 को थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध मोबाइल नम्बरों की सीडीआर व विवेचना के क्रम में उपरोक्त घटना में प्रकाश में आये अभियुक्त सुभाष पुत्र श्रीकृष्ण निवासी अकराबाद सिकन्दरपुर खास थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद व एक बालिका अपचारी (मृतका की पुत्री) को समय करीब 05.52 बजे नगला कलू से नगला चिटियन मोड़ अलीगंज कुरावली मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के विरूद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।मृतका की नाबालिग पुत्री गाँव के ही एक युवक अखिलेश के साथ चली गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना नयागाँव पर मुकदमा पंजीकृत होकर स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया था तथा मृतका ने अपनी पुत्री को अपने मायके अकराबाद सिकन्दरपुर खास थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद भेज दिया था।मृतका की का अपने ननीहाल में पड़ोस के रहने वाले सुभाष पुत्र श्रीकृष्ण उम्र करीब 38 वर्ष (करीब 07 माह पूर्व दुष्कर्म के मामले में अपनी 10 वर्ष की सजा पूर्ण करके आया था तथा हेतु कार्पेन्टर का काम करता था) के साथ सम्बन्ध हो गये थे।सुभाष उपरोक्त ने बात करने के लिए मृतका की पुत्री को एक मोबाइल फोन भी दिया था, जिससे वह बात भी करती थी, जिसकी जानकारी उसके मामा को लगने पर उसने पूछा तो मृतका की पुत्री ने कहा कि अखिलेश से बात करती हूँ, जिस पर उसने अपनी बहन मृतका अल्का को फोन करके सारा घटनाक्रम बताया और इसे अपने साथ ले जाने को बताया।दिनाँकः 27.09.2024 को मृतका अल्का अपनी पुत्री को अकराबाद से ले आयी और कम्पिल पहुँच कर सुभाष उपरोक्त को फोन करके बुलाया और कहा कि मेरी कल कोर्ट में तारीख है, तुम मेरी पुत्री को किसी दूसरे रास्ते से एटा ले जाओ और मार देना, हम इससे परेशान हो गये है। इसके बदले मैं तुम्हें 50 हजार रूपया दूँगी सुभाष ने उपरोक्त बात मृतका की पुत्री को बतायी तो उसने कहा कि तुम मेरी माँ को मार दो मैं तुमसे शादी कर लूँगी। इस पर सुभाष ने मृतका की पुत्री को इस तरह से फोटो खींचा कि वह मर गयी है और यह सूचना उसने मृतका अल्का को फोन से दी और वह मृतका की पुत्री को लेकर आगरा चला गया।मृतका अल्का को फोन पर सूचना से विश्वास न होने पर आरोपी सुभाष दिनाँकः 02.10.2024 को अल्का के घर आया और नकली फोटो दिखाकर पैसे की माँग की तो अल्का ने कहा कि 2-3 दिन में मैं तुम्हें पैसे दे दूँगी। इसके बाद वह आगरा चला गया 05.10.2024 तक पैसे न मिलने पर आरोपी सुभाष ने मृतका अल्का को फोन करके बताया कि मैंने तुम्हारी पुत्री को नहीं मारा है। आप आगरा आ जाओ। इस बात पर मृतका अल्का आगरा पहुँची, जिसके उपरान्त तीनों आगरा से एटा आये तथा मेला घूमें, जिसके बाद एक पिकअप गाड़ी में बैठकर पिपरन चौराहा अलीगंज से पहले उतर गये तथा पैदल पैदल नगला चन्दन पुरंजला जसरथपुर थाना क्षेत्र में पहुँचकर रात्रि में करीब 20.30 बजे मृतका अल्का ने अपनी पुत्री को मारने का इशारा करने पर सुभाष उसे बाजरे के खेत में ले गया तथा पूरी बात बतायी। मृतका अल्का पुत्री ने कहा कि आप मेरी माँ को मार दो इसके बदल मैं आपसे शादी कर लूंगी। इस बात पर आरोपी सुभाष ने आवाज देकर अल्का को बुलाया तथा दोनों ने मिलकर अल्का के साथ मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दी दिनाँक 09.10.2024 को मृतका की पुत्री व आरोपी सुभाष घटनास्थल पर शव को देखने आये थे, जिसके बाद दिल्ली जाने के लिए आज दिनांकः को कुरावली जा रहे थे कि जसरथपुर पुलिस द्वारा समय करीब 05.52 बजे सुबह नगला कलू से नगला चिटियन मोड अलीगंज कुरावली मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया है।