द्वितीय पुण्यतिथि पर सपा संरक्षक को श्रद्धा भाव से किया याद
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा नगर में आज पूर्व रक्षा मंत्री समाजवादी पार्टी पर के संस्थापक श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि जनपद भर में श्रद्धा भाव से मनाई गई जनपद एटा में जनेश्वर मिश्र पार्क में समाजवादी पार्टी के मसिहा कहे जाने वाले नेताजी मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पूरी सादगी के साथ मनाई गई मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के सांसद देवेश शाक्य की अध्यक्षता में मनाया गया सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने सदैव गरीबों पीड़ितों किसानों मजदूरों की बेमिसाल मदद कर एक स्वर्णिमिक इतिहास लिखा है उनके आदर्शों को कभी भुलाया नहीं जा सकता जिला अध्यक्ष परवेज जुबैरी ने कहा कि वे लोग भाग्यशाली होते हैं जिन्हें महापुरुषों का सानिध्य मिलता है नेताजी का सानिध्य मिलना हम सबके लिए गौरव की बात है उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने नेताजी मुलायम सिंह यादव के चित्र के समक्ष मोंमबत्तियां जलाकर एवं पुष्प मालाए अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी एवं उनके आदर्शों को जीवन में धारण करने का संकल्प लिया इस दौरान फर्रुखाबाद लोकसभा चुनाव प्रभारी राम बृजेश यादव ने कहा की समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी के आदर्शों पर चलकर के हम सब लोगों को समाजवादी पार्टी को बुलंदियों पर पहुंचाना है और हम सब ने संकल्प लिया है कि समाजवादी पार्टी के महानायक मुलायम सिंह यादव जी के द्वितीय पुण्यतिथि पर संकल्प लेकर के समाजवादी पार्टी को बुलंदियों तक पहुंचना है इस अवसर पर श्री देवेश शाक्य सांसद एटा तथा विशिष्ट अतिथि समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब फहाद अहमद रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद कैलाश यादव , पूर्व विधायक श्री अमित गौरव टीटू , पूर्व विधायक श्री रणजीत सुमन, अशरफ हुसैन , जहीर अहमद, शराफत हुसैन काले , विनोद यादव सदस्य जिला पंचायत, अनिल यादव सदस्य जिला पंचायत, अनिल यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख, राम बृजेश यादव प्रधान , नेमसिंह राजपूत सदस्य जिला पंचायत,पंकज यादव ने आर आई , मुकेश यादव,के के यादव, रवि यादव आदि मौजूद रहे।