समाज नशा मुक्त हो का संदेश लेकर निकलेगा चल समारोह। शमी पूजन करेंगे पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ।
नौ देवियो की झांकी देगी नारी सशक्ति का संदेश। वैदिक रीति रिवाज के साथ देश हित मे होगा अस्त्र शस्त्र पूजन।
ग्वालियर, अखिल भारतीय क्षत्रियमहा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह तोमर जी के आह्वान पर जिला अध्यक्ष जगमोहन सिंह तोमर ,सुखवीर सिंह तोमर प्रदेश अध्यक्ष, एवं कृष्ण सिंह जादौन संभागीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह पवैया राष्ट्रीय अध्यक्ष आईटी सेल ,अरुण सिंह भदोरिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने संयुक्त विज्ञप्ति मे बताया कि दिनांक 12 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11 बजे ग्वालियर दुर्ग गेट से भगवान श्री राम के अविजित मुहूर्त मे पूजनकर विजयरथ के साथ हज़ारो की संख्या मे चलसमारोह निकलेगा। यह चल समारोह समाज मे व्याप्त नशा घोरी को दूर करने का संदेश भी देगा,। तथा स्वछ्ता ,शिक्षा , पर जोर दिया जायेगा, समाज मे व्याप्त मिलावट घोरी पर भी अभियान चलाया जायेगा चल समारोह किला गेट, हज़ीरा, पातली हनुमान, पड़ाव, स्टेशन बजरिया, थाटीपुर, बारादरी , 7 नंबर चौराहा, गोला का मंदिर होते हुए दानदरुआ धाम पर भक्त और भगवान के मिलन के रूप मे आयोजन होगा, एवं पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया जी द्वारा शमी एवं अस्त्र शस्त्र पूजन का कार्यक्रम संपन्न किया जायेगा, तथा नशा मुक्त समाज का संकल्प लेकर रावण दहन किया जायेगा, एवं भगवान श्री राम के त्याग तपस्या, जीवन दर्शन पर उधबोधन होगा, इस विजय यात्रा का सर्व समाज द्वारा जगह जगह स्वागत कर सामाजिक समरसता का सदेश भी दिया जायेगा, सभी से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या मे पधारकर समाज हित मे संकल्प के साथ सम्मलित हों अपील करने बालो मे सर्व श्री सुरेंद्र सिंह तोमर राष्ट्रीय अध्यक्ष, अबोध सिंह तोमर, ब्रजेश सिंह भदौरिया, अजीत सिंह तोमर, सतेंद्र सिंह भदौरिया, धनेंद्र सिंह, चौहान, उपेन्द्र सिंह परमार ,विनयप्रताप सिंह तोमर, चंदू राजावत, गोपाल जादौन, योगेंद्र परिहार, चंद्रेश पवैया, अजय सेंगर, आदि। भवदीय। जगमोहन सिंह तोमर (जिला अध्यक्ष) मो 9425339272, सुखवीर तोमर,प्रदेश अध्यक्ष , mob, 9754286065। कृष्ण जादौन संभागीय अध्यक्ष,