दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
टीकमगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बगाज माता मंदिर में शुक्रवार को सुबह से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। जवारे लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के मंदिर में जा रहे हैं। जिसके चलते बगाज माता रोड पर करीब 2 किमी लंबा जाम लग गया है। जाम लगने की जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
दरअसल, आज अष्टमी, नवमी तिथि एक साथ मनाई जा रही है। अष्टमी पूजन करने सुबह 5 बजे से भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। इसके अलावा बुंदेलखंड में नवरात्र में जवारे रखने की परंपरा है। नवमीं के दिन जवानों का विसर्जन किया जाता है। आज हजारों की संख्या में श्रद्धालु जवारे विसर्जित करने बगाज माता मंदिर पहुंच रहे हैं। 2 किमी लंबा जाम लग गया है। स्थानीय लोगों ने जाम लगने की सूचना एसडीएम, सहित पुलिस अधिकारियों को दी। जानकारी लगते ही एसडीएम संजय दुबे, तहसीलदार कुलदीप सिंह, एसडीओपी राहुल कटरे सहित आसपास के थानों के प्रभारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। बगाज माता मंदिर में 20 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना पुलिस ने पहुंचकर यातायात व्यवस्था को सुचारु कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। बगाज़ माता मंदिर में आज तकरीबन 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। भक्तों की भीड़ को देखते हुए कलेक्टर और एसपी ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देश दिए हैं।