अज्ञात वाहन ने रौंदा दरोगा की मौत
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के कोतवाली मिरहची में तैनात उपनिरीक्षक नरेश पाल की ड्यूटी के दौरान अज्ञात वाहन के टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए घायल होने के बाद अस्पताल में मौत हो गई इस घटना की पुलिस परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी देर रात में कोतवाली में उप निरीक्षक नरेश पाल अपने थाने की तरफ लौटते समय एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए टक्कर लगने के बाद नरेश पाल गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े घटना की जानकारी मिलने पर कस्बे में लोगों ने थाना पुलिस को सूचित दी मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल उप निरीक्षक को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के दौरान मृतक घोषित कर दिया इस दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना नरेश पाल के परिवारी जनों को दी गई जैसे ही परिवार वालों को इस घटना की जानकारी मिली वे दौड़े हुए एटा पहुंचे उनके साथियों और परिजनों का रो-रो कर के बुरा हाल है अपनी बाइक से ड्यूटी के लिए थाने की ओर आ रहे थे उप निरीक्षक नरेश पाल 1989 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे देर रात में मोटरसाइकिल से सवार होकर ड्यूटी के लिए थाने की ओर आ रहे थे तभी अचानक सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया आसपास के लोगों ने नरेश पाल की मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया रात में ही उपनिरीक्षक के शव का पोस्टमार्टम किया गया और सुबह के समय परिवार वालों को शव सौंप दिया गया परिजन शव को अपने पैतृक गांव ले गए मिरहची थाना प्रभारी के के लोधी ने बताया कि देर रात दरोगा जी ड्यूटी पर तैनात थे और कस्बा से थाने की ओर आ रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहनों ने टक्कर मार दी जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई शव का रात में ही पोस्टमार्टम करा करके परिवारी जनों को सौंप दिया गया है