स्वेच्छा से आर्य समाज मंदिर में विधिविधान से किया विवाह मोबाइल स्विच ऑफ कर छोड़कर अचानक हुआ गायब
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
सिपाही के गांव पहुंची महिला,घंटो चला सास बहू के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा
एटा जिले के मिरहची थाना क्षेत्र के रहने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के एक जवान पर एक महिला ने गम्भीर आरोप लगाए हैं।महिला एटा के एस एस पी कार्यालय पहुंची जहां उसने शिकायती पत्र भी सौंपा है।महिला का आरोप है कि ग्रा बनुआ निवासी नीरेश कुमार सहारन पुर में तैनात है।शिकायत कर्ता महिला ने आरोप लगाया है कि उसका रिश्ता एटा निवासी नीरेश के साथ करीब चार वर्ष पूर्व शादी तय हुई थी।धीरे धीरे दोनों में आपस में मधुर संबंध हो गए और रिलेशन शिप में रहने लगा।युवती का आरोप है कि अगस्त माह में दोनों ने स्वेच्छा से कोर्ट मैरिज भी की है ।शादी के दस्तावेज पुलिस कप्तान से मिलने पहुंची महिला ने शिकायत की है कि अचानक से उसका सिपाही पति छोड़कर चला गया और मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है।युवती को एटा के कप्तान ने मदद का भरोसा दिलाया है।सोमवार देर शाम महिला सिपाही के घर पहुंच गई ,और सिपाही की मां से खुद उसकी बहू होने का दावा करने लगी ।वहीं बेटे की गैर मौजूदगी में नई बहू के गृह आगमन को देखते ही मां भड़क गई।घंटो सास और बहू के बीच हाई प्रोफाइल ड्रामा चला।युवती घर में जबरिया रहने की जिद पर अड़ी थी वहीं सास उसको घर में घुसने से इंकार कर रही ।इसी बीच गांव के लोग एकत्रित हो गए और ।समझाने बुझाने पर सिपाही की मां ने घर में घुसने दिया है।युवती का कहना है कि सिपाही से रिश्ता तय हुआ ,फिर दोनों के बीच घने सम्बन्ध हो गए,दोनो ने स्वेच्छा से आर्य समाज मंदिर में विधिविधान से विवाह कर लिया सालों तक यू पी पुलिस का जवान महिला के साथ रिलेशन शिप में रहा।और अचानक अपने घर बालों के समझाने बुझाने पर युवती को छोड़कर कर सहारन पुर छोड़ कर अचानक गायब हो गया।
मामले पर थाना प्रभारी के के लोधी ने बताया कि फिरोजाबाद जनपद रहने बाली प्रियंका नाम की महिला दावा कर रही है कि उसके सिपाही नीरेश निवासी ग्रा नगला बनुआ ने कोर्ट मैरिज की है ।लड़का अभी सहारन पुर में तैनात है फोन नही लग रहा है।सिपाही के परिजन लड़की के घर आने पर विरोध कर रहे हैं।लड़का जब तक सामने नहीं आता तब तक ये सिद्ध नहीं हो पाएगा कि दोनों की शादी हुई है या नहीं।