Digital Griot

डीएपी की कालाबाजारी से किसानों ने किया हंगामा

 

केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव

उपभोक्ता भंडार का अध्यक्ष सचिन कांत उपाध्याय ही निकला कालाबाजारी का माफिया

उपजिलाधिकारी ने खाद्य बिक्री केंद्र को कराया सील

जनपद एटा के अभागढ थाना क्षेत्र के गांव नगला भूरा में केंद्रित थोक उपभोक्ता सरकारी भंडार लिमिटेड पर देर रात डीएपी की कालाबाजारी की गई जब किसानों को इन गतिविधियों की जानकारी हुई तो उन्होंने हंगामा कर दिया जिसके बाद विवाद बढ़ गया इस घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार सुनील कुमार वर्मा और एसडीएम राजकुमार मौके पर पहुंचे जांच के दौरान अनियमिताएं पाए जाने के बाद खाद्य बिक्री केंद्र को सील कर दिया गया बताया गया कि केंद्रीय उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष सचिन कांत उपाध्याय रात के अंधेरे में खाद की बोरियां मैक्स पिकअप में भरकर ले जा रहे थे जिससे किसानों ने रोकने का प्रयास किया हाथ में लाठी डंडा लेकर एकत्रित हो गए और खाद ले जाने का विरोध करना शुरू कर दिया घंटों विवाद के बाद प्रशासन के अधिकारियों ने गोदाम को सील कर दिया इस घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हो गया है जिसमें साफ देखा जा रहा है कि किसान खाद पानी के लिए किस तरह संघर्ष कर रहे हैं और किसने की खाद को कालाबाजारी और कौन किसानों का गला घोटने का कर रहा कार्य जिले के जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को सस्ती खाद हरहाल में उपलब्ध कराई जाए खाद की कलाबाजी रोकने के लिए सभी एसडीएमओ को समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं प्रशासन लगातार दावा कर रहा है कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है लेकिन खाद बिक्री केंद्रों पर लंबी कटारे दिखाई दे रही हैं किसान खाद पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं और उनकी परेशानियों का समाधान करने में प्रशासन असमर्थ नजर आ रहा है इस मामले पर अपर जिला सहकारिता अधिकारी दिव्या श्रीवास्तव ने कहा कि हमें सूचना मिली थी और हमने मौके पर जाकर गोदाम को सील कर दिया उन्होंने बताया कि खाद ले जा रहे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post