जिला ब्यूरो/ मनोज सिंह
टीकमगढ़।नवागत एसपी ने शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली और देहात थाना पुलिस को नियमित रूप से भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं। एसपी मनोहर मंडलोई के निर्देश पर, शुक्रवार रात कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने दल-बल के साथ शहर में पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि प्रतिदिन बाजार में पैदल मार्च निकाला जाएगा।
एसपी मनोहर सिंह मंडलोई ने बताया कि शहर में एक नई मुहिम शुरू की गई है, जिसके तहत कोतवाली और देहात थाना पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में शाम को पैदल भ्रमण करेंगे। यह प्रक्रिया प्रतिदिन अपनाई जाएगी, और इसकी शुरुआत शुक्रवार रात कोतवाली प्रभारी पंकज शर्मा ने दल-बल के साथ पैदल भ्रमण करके की। इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि भ्रमण के दौरान संदिग्ध लोगों, बदमाशों, और माफियाओं पर नजर रखी जाएगी।
इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य बदमाशों में पुलिस का भय बनाए रखना और आमजन को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना है। कोतवाली प्रभारी पंकज शर्मा ने कहा कि एसपी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि शहर में नियमित रूप से पैदल भ्रमण किया जाए, ताकि आम लोगों को सुरक्षा का एहसास होता रहे।
कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार रात को शहर के गांधी चौराहा, स्टेट बैंक चौराहा, पुरानी तहसील, कटरा बाजार, जवाहर चौक, नजाई बाजार, लुकमान चौराहा, मिश्रा तिराहा, और पुराना बस स्टैंड सहित मुख्य बाजारों में भ्रमण कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।