निःशुल्क युवक युवती परिचय सम्मेलन
फार्म वितरण एवं (पदाधिकारियों की घोषणा की गईमेथिल ब्राह्मण समाज सेवा बृहत्तर ग्वालियर रजि .
निःशुल्क परिचय सम्मेलन कार्यक्रम दिनांक 28,29/12/2024 दिन शनिवार व रविवार को ग्वालियर में किया जाएगा
दैनिक केसरीया हिंदुस्तान
ग्वालियर एवं बाहर के कई शहरों , कई राज्यों से विवाह योग्य युवक युवतियों को कार्यक्रम में शामिल करने के लिए फार्म भराए जाएंगे l
सादा फार्म के आलावा (डिजिटल फॉर्म के लिए बारकोड व गूगल लिंक व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी )
उपरोक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर से आने वाले युवक युवतियों को दो दिवसीय निःशुल्क रहने ठहरने की व्यवस्था समाजिक वातावरण में दी जाएगी l
सामाजिक पत्रिका / स्मारिका का प्रकाशन करने का भी प्रयास किया जा रहा है l जिसके लिए दि : 20 /11/2024 तक सामाजिक लेख कविता काव्य रचनाएं इत्यादि चाहे गये हैं , अध्यक्ष उपसमिति कार्यालय के पते पर भेज सकते हो l
परिचय सम्मेलन फार्म प्राप्ति हेतु
ऊपर दिए गए पदाधिकारियों के नंबरों पर सम्पर्क कर सकते हैं l कृपया आप सभी समाज बन्धु सूचित हों, एवम् दूर दूर के सभी समाज बंधुओ को सादर सूचनाएं प्रदान करे l
धन्यवाद
मेथिल ब्राह्मण समाज सेवा बृहत्तर ग्वालियर रजि समिति एवम् परिचय सम्मेलन उपसमित ग्वालियर.मध्य प्रदेश