जनपद पंचायत गोहद सीईओ की मेहरबानी से मनरेगा में चल रहा लाखों का फर्जीवाड़ा
देनिक केसरीया हिंदुस्तान रविन्द्र सिंह पवैया
9644811407
ग्वालियर मध्य प्रदेश के भिण्ड जिले की जनपद पंचायत गोहद की ग्राम नोनेरा में जमकर चल रही है कालाबाजारी आपको बता दे ग्राम पंचायत नौनेरा में ग्रामीण सहायक केंद्रीय की मेहरबानी से लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है यह बात हम इसलिए कह रहे हैं कि पवैया ट्रेडर्स फॉर्म को लाखों रुपए का भुगतान किया गया है जो भुगतान नाली निर्माण पर हुआ है जबकि धरातल पर पहुंचेंगे तो आपको नाली निर्माण नहीं मिलेगा और उसका मूल्यांकन कर राशि निकलवा दी गई आखिर यह कौन है पवैया ट्रेडर्स कंपनी जिसके लाखों रुपए के बिल सरपंच और सचिव के द्वारा डाले जा रहे हैं सूत्रों की माने तो यह पवैया ट्रेडर्स कंपनी सरपंच के रिश्तेदार की देखते हैं इस पर जनपद पंचायत सीईओ क्या कार्रवाई करते हैं इधर महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना एक ऐसी योजना है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के जिन मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पाता है उन मजदूरों को एक बर्ष में 100 दिन की मजदूरी देने का प्रवधान होता है ताकि मजदूर अपना लालन पालन कर सके पर इस योजना को सरपंच सचिव की काली कमाई का साधन बन गई है ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव अधिकारियों की मिली भगत से गरीबों की मजदूरी का हक का पैसा मिलजुल कर बंदर वाट कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला जनपद पंचायत गोहद की ग्राम पंचायत नोनेरा मैं देखने को मिला है ग्राम पंचायत नोनेरा में 30 फर्जी मजदूर निर्माण रिकॉर्ड में कार्य कर रहे लेकिन कार्यस्थल पर कोई नही मिला नहीं है एक भी मजदूर सरपंच के परिवार सहित कर रहे हैं मजदूरी जॉब कार्ड बनाकर फर्जी तरीके से गरीबों के पैसे पर ढांका डाला जा रहा है कुछ लोग तो पैसे से संपन्न हैं उन का जाब कार्ड बनाकर फर्जी तरीके से मजदूरी कर रहे हैं ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत नोनेरा में देखने को मिला है यहां पर फर्जी तरीके से मजदूर निर्माण कार्यों में कार्य कर रहे हैं मौके पर नहीं है एक भी मजदूर देखते हैं जनपद पंचायत में बैठे सरपंच सचिन के ठेकेदार कर्मचारी अधिकारी किस तरह करवा रहे फर्जीवाड़ा क्या यह करेंगे कार्रवाई
जिस जगह चल रहा कम उस जगह जब केसरिया हिंदुस्तान की टीम पहुंची तो उसे जगह पर कोई मजदूर मौजूद नहीं था और जब सरपंच के नंबर पर संपर्क कर कई बार कॉल करने के बावजूद सरपंच का कॉल रिसीव नहीं हुआ