जर्जर मकान तोड़ते समय लेंटर गिरने से चार मजदूर दबे एक की मौत
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के थाना कोतवाली नगर के शिकोहाबाद मोड़ स्थित थाने से 50 मीटर की दूरी पर आज अशोक कुमार भुर्जी का पुराना जर्जर मकान सुबह मजदूरों द्वारा तोड़ा जा रहा था लेकिन वह अचानक भर-भरा कर गिर गया जिसमें काम कर रहे चार मजदूर दब गए उसमें से एक युवक की मलबे में दबने से मौत हो गई घटना की सूचना पुलिस को मिली तो मलवे में दबे मजदूर को जेसीबी तथा स्थानीय लोगों की मदद से निकालकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां एक मजदूर की मौत हो गई प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सुबह शिकोहाबाद मोड पर अशोक कुमार नामक युवक का पुराना मकान मजदूरों द्वारा तोड़ा जा रहा था तभी मकान की छत एवं दीवार भर भरा कर गिरी जिससे रंजीत पुत्र ओमप्रकाश उम्र 30 वर्ष निवासी कटरा मोहल्ला एटा की मलबे में दबने से मौत हो गई तथा मीनू पुत्र ब्रह्मानंद निवासी कटरा मोहल्ला भास्कर पुत्र अशोक कुमार निवासी कटरा मोहल्ला सोनू पुत्र नामालूम निवासी भजेरा जिरसमी नहर एटा जिसमें दब गए घटना की जानकारी पाकर पुलिस पहुंची जेसीबी तथा स्थानीय लोगों की मदद से सभी को मलबे से निकालकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां नीनू भास्कर और सोनू का उपचार किया जा रहा है वहीं पुलिस द्वारा मृतक रंजीत के शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराए जाने की तैयारी की जा रही है बताया कि उन्होंने अपने मकान को तुड़वाने का ठेका सोनू ठेकेदार को दिया था उसके द्वारा मजदूरों से मकान तुड़वाया जा रहा था तभी आज अचानक यह घटना घट गई।