Digital Griot
Hindi News

PWD की जमीन हड़पने की भू माफियाओं द्वारा की गई साजिश को सफल नहीं होने देंगे – विधायक सचिन बिरला,भविष्य में पीडब्ल्यूडी की जमीन नगर पालिका को  दिलवाकर गीता भवन का करवाया जाएगा निर्माण- विधायक ने कहा

Traffic Tail

मुख्यमंत्री ने दी विधानसभा को सड़कों की सौगात, विधायक मेव की मांग पर मिली 6 सड़को को मंजूर

दीपक सिंह तोमर दैनीक केसरीया हिंदुस्तान

मंडलेश्वर। विजयादशमी के दिन प्रदेश के मुखिया मोहन यादव शस्त्र पूजन हेतु महेश्वर पधारे थे। शस्त्र पूजन के उपरांत मख्यमंत्री यादव ने उपस्थित जनता को संबोधित भी किया था। मुख्यमंत्री यादव के संबोधन के पूर्व क्षेत्रीय विधायक राजकुमार मेव ने मुख्यमंत्री यादव से क्षेत्र में कुछ सड़को के पुनर्निर्माण की मांग, पत्र के माध्यम से की थी। मुख्यमंत्री यादव ने अपने उद्बोधन में सभी सड़को को स्वीकृति प्रदान करते हुए मंजूरी प्रदान कर दी थी। विधायक राजकुमार मेव ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 21 अक्टूबर को लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार विधानसभा क्षेत्र की आशापुर से ढाबा तक रोड हेतु लगभग 3 करोड़, मेहतवाड़ा से करौली तक रोड हेतु लगभग 13 करोड़, झापड़ी से कवड़िया तक रोड हेतु लगभग 5 करोड़, पांड्या घाट खेड़ी से कोगावा तक रोड के लगभग 4 करोड़ 70 लाख, हनुमंतिया से झाबर तक रोड के लगभग 2 करोड़ 75 लाख, नांद्रा से पथराड़ तक रोड के लगभग 90 लाख रुपए एवं ग्राम लिंबाडिट अंतर्गत संत हरिदास समाधि स्थल पहुंच मार्ग के लिए लगभग 80 लाख रु स्वीकृत किए गए है।
विधायक मेव आगे ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री यादव द्वारा लगभग 30 करोड़ के 6 रोड की स्वीकृति प्राप्त हुई है। आगामी मकर संक्रांति के आसपास मंत्री दल की बैठक महेश्वर में प्रस्तावित है। क्षेत्र संबंधित पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई प्रमुख घोषणाओं के क्रियान्वयन एवं भावी विकास हेतु रोड मैप बनाने का कार्य प्रगति पर है। हमारा प्रयास है कि क्षेत्रीय विकास को लेकर, डबल इंजन की सरकार में वर्तमान कार्यकाल को महेश्वर क्षेत्र के लिए स्वर्णिम अक्षरों में अंकित कर देंगे।

फाइल फोटो – मुख्यमंत्री यादव के साथ शस्त्र पूजन करते विधायक मेव

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

PWD की जमीन हड़पने की भू माफियाओं द्वारा की गई साजिश को सफल नहीं होने देंगे – विधायक सचिन बिरला,भविष्य में पीडब्ल्यूडी की जमीन नगर पालिका को  दिलवाकर गीता भवन का करवाया जाएगा निर्माण- विधायक ने कहा

विज्ञापन

Traffic Tail
Hindi News

PWD की जमीन हड़पने की भू माफियाओं द्वारा की गई साजिश को सफल नहीं होने देंगे – विधायक सचिन बिरला,भविष्य में पीडब्ल्यूडी की जमीन नगर पालिका को  दिलवाकर गीता भवन का करवाया जाएगा निर्माण- विधायक ने कहा