दीपक तोमर केसरिया हिंदुस्तान
कसरावद। नगर के रेस्ट हाऊस मे बजरंग दल की विभाग बैठक संपन्न हुई प्रखंड मंत्री दीपक जी कुशवाह ने बताया की कार्यक्रम के प्रारम्भ मे अतिथि के द्वारा श्री राम जी के चित्र पर पुष्पहार अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर हुआ बैठक मे प्रांत संयोजक नितिन जी पाटीदार ने खरगोन विभाग मे बजरंग दल की टोली ग्राम कार्यकारणी तक पूर्ण करने के साथ साथ बजरंग दल के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी बजरंगी को साथ ही विभाग मंत्री मनोज जी वर्मा ने कहा कि इस बार गीता जयंती पर निकलने वाली शौर्य यात्रा मे खरगोन जिले मे 10000 की संख्या मे बजरंगी संयम और संस्कार के साथ कदम से कदम मिलाकर निकलेंगे बैठक मे उपस्थित रहे प्रांत बलोंपासना प्रमुख कमल जी पंवार, विभाग संयोजक जितेन्द्र जी राठौड़, खरगोन जिला मंत्री विवेक जी तोमर, सह मंत्री अनुराग जी पटेल, संयोजक विजय जी वर्मा, बडवाह जिला संयोजक बलराज जी खटिक, प्रखंड अध्यक्ष पंडित अभिषेक जी रावल एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे