Digital Griot

युवा जैन मिलन नेमीनाथ ने आओ मनाएं खुशियां भरी दिवाली सर्वोदय अहिंसा अभियान के अंतर्गत जरूरतमंदो को किया समान वितरण

युवा जैन मिलन नेमिनाथ शाखा द्वारा दिवाली पर जरूरतमंदों के मुहिम आओ मनाएं खुशियां सामान विरतण कार्यकम किया।

युवा जैन मिलन नेमीनाथ ने दिवाली रथ किया रवाना, निर्धन परिवारों को किया समान वितरण।

ग्वालियर । युवा जैन मिलन नेमिनाथ शाखा लश्कर ग्वालियर द्वारा आज रविवार को जरूरतमंदों के मुहिम आओ मनाएं खुशियां भरी दिवाली सर्वोदय अहिंसा अभियान के अंतर्गत जरूरतमंदो को समान रथ रवाना किया गया। दिवाली पर झोपडी और निर्धन बस्ती में। पहुंचकर समान विरतण किया गया।

जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि दीपावली पर झोपडी में निवास कर रहे जरूरतमंदो को समान पहुंचने का रथ रवाना दानाओली से जैन ध्वजा दिखाकर रवाना भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण गंगवाल, राष्ट्रीय संरक्षक बालचंद्र जैन, क्षेत्रीय उपमंत्री मुकेश जैन, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी सचिन जैन, क्षेत्रीय युवा संयोजक व शाखा संस्थापक अध्यक्ष रवि जैन ओर क्षेत्रीय ग्रीटिंग चेयरमैन पारस जैन दिखाकर रवाना किया।

इन स्थानों पर पहुंचकर झोपडी के जरूरतमंदो को सम्मान वितरण।

युवा जैन मिलन नेमिनाथ शाखा- लश्कर के द्वारा मुहिम-आओ मनाएं खुशियां भरी दिवाली सर्वोदय अहिंसा अभियान के अंतर्गत झोपडी में रहने वाले जरूरतमंद परिवार को पूजन का पैकेट, खिला गट्टे, फल, मिठाई, नमकीन, कपड़े, दीये, रूई, तेल एवं अन्य त्योहार की जरूरत की सामग्री का वितरण , झांसी रोड, बस स्टैंड, मेला ग्राउंड आदि स्थानों पर किया गया। इस अवसर पर शाखा के अध्यक्ष रिषभ जैन, सचिव तरुण जैन, उपाध्यक्ष मयंक जैन, कुणाल जैन, सह सचिव अमित जैन, दिशांत जैन, चिराग़ जैन, दीपांशु जैन, मोक्ष जैन, ऋतिक जैन विशेष रूप से उपस्थित थे!

दिवाली पर निर्धन परिवारों की मदद के लिए संगठन आगे आए- प्रवीण गंगवाल

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण गंगवाल ने कहा कि दीपावली खुशियों और रोशनी का त्योहार है। हर तरफ खरीदारी चल रही है। लोग जोर शोर से तैयारियां कर रहे हैं, लेकिन कई परिवार ऐसे हैं, जिनके लिए दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल है। ऐसे में वे त्योहार कैसे मनाएं। ऐसे परिवारों की मदद के लिए सामाजिक संगठन आगे आए। युवा जैन मिलन नेमीनाथ शाखा संगठन ने निर्धन बस्तियों में पहुंचकर त्योहार से जुड़ा सामान जरूरतमंदो को बांटकर उनके चेहरे खुशी से झूम उठे।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post