Digital Griot

12 लाख के मस्टर मजदूर जगह से गायब आखिर कैसे इंजीनियर कर रहे हैं साइन और चल रही फाइल जिम्मेदार क्यों नही कर रहे कार्यवा

पंजाब माहौर सब इंजीनियर की अगर करा दी जाए जांच तो अनेक पंचायत में मिलेगा भ्रष्टाचार

रविंद्र सिंह पवैया -/- देनिक केसरिया हिंदुस्तान
9644811407

भिण्ड -/- गोहद ग्राम पंचायत नोनेरा में चल रहे इन विकास कार्यों की अगर सक्षम अधिकारी के द्वारा जांच की जाए तो उनमें अनियमितता पाई जाएगी यह बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पंजाब माहौर सब इंजीनियर इस विषय पर बोलने से बच रहे हैं कारण है कि इंजीनियर साहब ने कमीशन लेकर बारिश के समय पर भी मजदूरों से काम कराया और वह मजदूरों ने किस जगह काम किया इसका जवाब देने में उन्हें डर लग रहा है इसलिए हम पंचायत की बात करें तो सरपंच जो होता है उसको कमीशन पर काम में पैसा कैसे कमाना है इसका ज्ञान देते हैं सचिव और इंजीनियर हम आपको बता दें कि लगातार खबरें प्रकाशित होने के बाद भी पंचायत सचिव नोनेरा ने आज दिनांक तक इस विषय पर बोलने तक से घबराते नजर आ रहे हैं सिर्फ यही नहीं जनपद सीईओ आरिफ खान जैसे अधिकारी अगर चाहते तो खबरों को संज्ञान लेकर इस विषय को गंभीरता से लेते और चल रहे भ्रष्टाचार पर तीखी नजर रखकर उक्त अधिकारियों पर कार्रवाई करने का कार्य करते
सूत्र बताते हैं कि किसी भी फाइल को साइन करने से पहले साहब को भी तीन से पांच परसेंट हिस्सा लेकर साइन किया करते हैं यह बात सिर्फ गोहद जनपद की नहीं है यह बात अनेक जनपदों की है क्या जिला पंचायत सीईओ इस विषय को संज्ञान में लेकर शेरपुर और बकनशा में हुई करवाई जैसी कार्रवाई करेंगे नोनेरा पंचायत पर केसरिया हिंदुस्तान समाचार पत्र के पास पक्का साक्ष्य है जो यह चिल्ला चिल्ला कर गवाह करते हैं कि पूरे भ्रष्टाचार में सम्मिलित पंजाब माहौर पर कार्रवाई करेंगे ताज्जुब की बातें है कि एसडीओ गोहद फाइल्स साइन करने से पहले क्या जांच नहीं करते
1 सड़क किनारे वृक्षारोपण कार्य टेकरी से ग्राम नोनेरा तक ग्राम पंचायत नौनेरा
2 फ्लड कंट्रोल चैनल निर्माण कार्य मयसिनल से मंदिर की ओर
3 फ्लड कंट्रोल चैनल निर्माण कार्यवाटर कोर्स फील्ड चैनल का नहर बंबा से बड़ाइया वाली कुल से अजीत सिंह के खेत की ओर
4 फ्लड कंट्रोल चैनल निर्माण कार्य बंबू नाला से लटकन का पूरा की और
5 फ्लड कंट्रोल चैनल निर्माण कार्य रोड पुलिया से दलवीर सिंह के तालाब होते हुए रेलवे लाइन की ओर ग्राम पंचायत नोनेरा
अगले अंक में हम आपके पंचायत में लगाए गए जीएसटी चोरी और फर्जी विलो की जानकारी देंगे आखिर किस तरह लगाए गए फर्जी बिल

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post