Digital Griot
Hindi News

भाजपा मिडिया प्रभारी अग्रवाल ने दिया पत्रकारों के लिए कानून का आश्वासन, रमेश शर्मा बोले पत्रकार समाज हित में बनें नारद मुनी, प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने पत्रकारों की समस्यायों पर विचार रखे।

Traffic Tail

अंगूठा लगवा कर निकाले पचास हजार पैसे मांगने पर दी जान से मारने की धमकी शिकायतकर्ता ने दर्जनों लगाई सीएम हेल्पलाइन नहीं हुआ निराकरण

सचिव व रोजगार सहायक ने मिलकर प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही के पैसों को बनाया अपना पैसा मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
9644811407

शिवपुरी-/- पोहरी मनरेगा में हुए लाखों रुपए के फर्जी बाडे में जिम्मेदारों पर की गई शिकायत फिर भी जिम्मेदार रहे मोन आखिर जिम्मेदार श्रीमती शकुन धाकड़ सचिव के सामने मूक दर्शक क्यों बने रहते हैं कौन है शकुन धाकड़ के पति के सामने बड़े-बड़े अधिकारी रहते हैं नत मस्तक ग्रामीण बताते हैं कि सचिव और मनरेगा संभाल रहे रोजगार सहायक मोहम्मद शरीफ खान के सामने जिला कलेक्टर हो या फिर जनपद सीईओ जैसे अधिकारी नतमस्तक रहते हैं यह बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पूरी जनपद के ग्राम पंचायत मडखेड़ा आदिवासी बहुमूल्य पंचायत जिसमें आदिवासी सरपंच होने के बावजूद भी आदिवासियों को आज भी अपना हक नहीं मिल पा रहा है जब केसरिया हिंदुस्तान की टीम मडखेड़ा पंचायत पहुंची और वहां पर जाकर ग्रामीणों से बात की तो उन्होंने बताया कि किसी वर्ष तालाब निर्माण के नाम पर मस्टर डालकर साढे चार लाख रूपए निकाल लिए गए जिसमें से किसी भी मजदूर को आज दिनांक तक ₹2 तक नहीं दिए गए जब भी मांगने की बात आती है तो सचिव कहते हैं कि मेरे पास आने को लठ है निकल जाओ नहीं तो तुड़वा के निकाल दूंगा ग्राम पंचायत मडखेड़ा में चल रहा है प्रधानमंत्री आवास में हो रहे भ्रष्टाचार जिम्मेदार क्यों मोन यह बात हम इसलिए कह रहे हैं कि ग्राम पंचायत मडखेड़ा जनपद पंचायत पोहरी में चल रहे प्रधानमंत्री आवास के कामों में आदिवासी बहुमूल्य पंचायत जिम आदिवासियों से पैसा निकलवा कर अंगूठा लगाकर सचिव और रोजगार सहायक पैसे का हरण करते हैं और उसके बदले में घटिया सामग्री तक पहुंचा देते हैं उन्हें बताया कि हमारे पैसे निकाल लिए गए हमें बताया गया कि हमारा प्रधानमंत्री आवास आया है और हम जब पहुंचे तो हमारा अंगूठा लगवा लिया और हमसे कह दिया कि पैसा निकल गया है आपके घर पर समान पहुंच जाएगा लेकिन समय बीतने के बाद आज दिनांक तक कोई भी सामान हमारे तक नहीं पहुंचा है नहीं हमें पैसे मिले हैं बात करने पर हमें जान से मारने की धमकी मिलती है दबंग सचिव शगुन धाकड़ के पति कहते हैं कि हम कलेक्टर तक को पैसा देते हैं हमारा कुछ नहीं कर सकतें

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

भाजपा मिडिया प्रभारी अग्रवाल ने दिया पत्रकारों के लिए कानून का आश्वासन, रमेश शर्मा बोले पत्रकार समाज हित में बनें नारद मुनी, प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने पत्रकारों की समस्यायों पर विचार रखे।

विज्ञापन

Traffic Tail
Hindi News

भाजपा मिडिया प्रभारी अग्रवाल ने दिया पत्रकारों के लिए कानून का आश्वासन, रमेश शर्मा बोले पत्रकार समाज हित में बनें नारद मुनी, प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने पत्रकारों की समस्यायों पर विचार रखे।