Digital Griot
Hindi News

भाजपा मिडिया प्रभारी अग्रवाल ने दिया पत्रकारों के लिए कानून का आश्वासन, रमेश शर्मा बोले पत्रकार समाज हित में बनें नारद मुनी, प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने पत्रकारों की समस्यायों पर विचार रखे।

Traffic Tail

नीम करोरी धाम दर्शन करने जा रहे पिता पुत्र को मैक्स पिकअप ने रौंदा दर्दनाक मौत

नीम करोरी धाम दर्शन करने जा रहे पिता पुत्र को मैक्स पिकअप ने रौंदा दर्दनाक मौत

 

केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव

 

जनपद एटा के थाना अलीगंज क्षेत्र के कलिंजर गांव के समीप बाइक पर सवार होकर जा रहे पिता और पुत्र को तेज रफ्तार मैक्स पिक अप गाड़ी ने सामने से टक्कर मार दी।टक्कर लगने दोनों पिता पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गए।राहगीरों ने सूचना डायल 112 को दी ।मौके पर पहुंची पी आर वी ने दो घायल पिता और पुत्र को घायल अवस्था में अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है।चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद हालात चिंताजनक देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया है।वहीं इलाज को ले जाते वक्त दोनों पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई है।जानकारी के अनुसार रामनिवास पुत्र द्वारिका प्रसाद उम्र 68 वर्ष,और उनका रिटायर्ड फौजी बेटा संतोष पुत्र रामनिवास उम्र पैंतालीस वर्ष निवासी ग्राम लाखा पुर थाना मलावन सुबह सुबह बाइक पर सवार होकर फर्रुखाबाद स्थित नीम करोली धाम मंगलवार को सुबह सुबह मोटर साइकिल पर सवार होकर दर्शन करने जा रहे थे तभी सराय अगहत की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मैक्स पिकअप गाड़ी UP76K9649 ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी,भीषण हादसे में रिटायर्ड फौजी का हाथ कट गया वहीं पिता का सिर कुचल गया।हालांकि दोनो पिता पुत्र की सांसे चलते देख पुलिस अलीगंज अस्पताल लेकर आई और भर्ती करवा दिया।मौके पर मौजूद डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर घायल पिता और पुत्र को हायर सेंटर रैफर कर दिया।इलाज को।के जाते वक्त पिता और पुत्र दोनों ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही नाते रिश्तेदार दौड़े दौड़े अस्पताल पहुंचे । वहीं मौत की सूचना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई ही वहीं दीपावली के पर्व घर परिवार में मातम पसरा हुआ है।

मामले पर क्षेत्राधिकारी अलीगंज सुधांशु शेखर ने बताया जैसे ही सूचना पी आर वी को मिली तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची वगैर समय गंवाएं दोनों पिता पुत्र को इलाज के लिए अलीगंज स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया था।इलाज को ले जाते वक्त पिता और पुत्र की मौत की सूचना है।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

भाजपा मिडिया प्रभारी अग्रवाल ने दिया पत्रकारों के लिए कानून का आश्वासन, रमेश शर्मा बोले पत्रकार समाज हित में बनें नारद मुनी, प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने पत्रकारों की समस्यायों पर विचार रखे।

विज्ञापन

Traffic Tail
Hindi News

भाजपा मिडिया प्रभारी अग्रवाल ने दिया पत्रकारों के लिए कानून का आश्वासन, रमेश शर्मा बोले पत्रकार समाज हित में बनें नारद मुनी, प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने पत्रकारों की समस्यायों पर विचार रखे।