नीम करोरी धाम दर्शन करने जा रहे पिता पुत्र को मैक्स पिकअप ने रौंदा दर्दनाक मौत
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
जनपद एटा के थाना अलीगंज क्षेत्र के कलिंजर गांव के समीप बाइक पर सवार होकर जा रहे पिता और पुत्र को तेज रफ्तार मैक्स पिक अप गाड़ी ने सामने से टक्कर मार दी।टक्कर लगने दोनों पिता पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गए।राहगीरों ने सूचना डायल 112 को दी ।मौके पर पहुंची पी आर वी ने दो घायल पिता और पुत्र को घायल अवस्था में अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है।चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद हालात चिंताजनक देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया है।वहीं इलाज को ले जाते वक्त दोनों पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई है।जानकारी के अनुसार रामनिवास पुत्र द्वारिका प्रसाद उम्र 68 वर्ष,और उनका रिटायर्ड फौजी बेटा संतोष पुत्र रामनिवास उम्र पैंतालीस वर्ष निवासी ग्राम लाखा पुर थाना मलावन सुबह सुबह बाइक पर सवार होकर फर्रुखाबाद स्थित नीम करोली धाम मंगलवार को सुबह सुबह मोटर साइकिल पर सवार होकर दर्शन करने जा रहे थे तभी सराय अगहत की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मैक्स पिकअप गाड़ी UP76K9649 ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी,भीषण हादसे में रिटायर्ड फौजी का हाथ कट गया वहीं पिता का सिर कुचल गया।हालांकि दोनो पिता पुत्र की सांसे चलते देख पुलिस अलीगंज अस्पताल लेकर आई और भर्ती करवा दिया।मौके पर मौजूद डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर घायल पिता और पुत्र को हायर सेंटर रैफर कर दिया।इलाज को।के जाते वक्त पिता और पुत्र दोनों ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही नाते रिश्तेदार दौड़े दौड़े अस्पताल पहुंचे । वहीं मौत की सूचना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई ही वहीं दीपावली के पर्व घर परिवार में मातम पसरा हुआ है।
मामले पर क्षेत्राधिकारी अलीगंज सुधांशु शेखर ने बताया जैसे ही सूचना पी आर वी को मिली तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची वगैर समय गंवाएं दोनों पिता पुत्र को इलाज के लिए अलीगंज स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया था।इलाज को ले जाते वक्त पिता और पुत्र की मौत की सूचना है।