डंप यार्ड पड़े कचरे में लगी भीषण आग,आग की लपटें देख मचा हड़कंप
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
फायर ब्रिगेड,कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
एटा जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित शहीद पार्क स्थित डंप यार्ड में पड़े कचरे में भीषण आग लग गई।आग लगने से कचरे से धुएं का गुबार उठने लगा आस पास के लोगों ने सूचना फायर ब्रिगेड को दी मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद कचरे में लगी आग पर काबू पाया है।जानकारी के अनुसार शहीद पार्क स्थित अस्थाई डंप यार्ड में अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई।कचरे में आग की उठ रही लपटों और धुएं के गुबार की वजह से वातावरण दूषित हो गया।आस पास के लोगों को सांस लेने में जब तकलीफ हुई तब आस पास के रहने बालों ने फायर ब्रिगेड को सूचना कर दी मौके पर पहुंच कर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है।कचरे में लगी आग की लपटें वीडियो में साफ तौर पर देखीं जा सकती हैं। हालांकि कचरे में लगी की वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
मामले पर अग्नि शमन अधिकारी केतन कुमार से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि अस्थाई डंप यार्ड में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी।तत्काल फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया है।कोई जनहानि नहीं हुई है।