यम द्वितीया पर पंडितों ने कराया भगवान चित्रगुप्त का पूजन पाठ, की आतिशबाज
मनुष्यों के कर्मों का हिसाब रखते हैं चित्रगुप्त-प्रदीप श्रीवास्तव
भगवान चित्रगुप्त को मिला विद्या का वरदान -नीतू श्रीवास्तव
दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
नर्मदा पुरम -: शहर में रविवार को यम द्वितीया पर भगवान चित्रगुप्त का पूजन पाठ किया गया और कलम दवात की पूजा हुई। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में वरिष्ठ संरक्षक मंजू श्रीवास्तव के संरक्षण में रविवार को भाई दूज और यम द्वितीया के पावन पर्व पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजन किए गए। इस मौके पर प्रदीप श्रीवास्तव ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त मनुष्यों के कर्मों का हिसाब रखते हैं। भगवान चित्रगुप्त का जन्म ब्रह्मा के चित्त से हुआ है । आज उनका पूजन पाठ किया गया। शाम 4 बजे विद्वान पंडितों द्वारा एवं समस्त कायस्थ समाज की उपस्थिति में भगवान चित्रगुप्त का पूजन, आरती , हवन , कलम दवात पूजन सभी सामाजिक बच्चों द्वारा मंदिर प्रांगण में किया गया। इस मौके पर आतिशबाजी भी की गई और हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु शामिल हुए। इस मौके पर आरपी श्रीवास्तव संरक्षक मंदिर समिति , केशव देव वर्मा चतुर बिहार खरे , अश्वनी वर्मा , अभय वर्मा , अभय इटारसी ,अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की नवनियुक्त महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती नीतू श्रीवास्तव , श्रीमती प्रीति खरे, श्रीमती सुमन वर्मा, ख्याति सक्सेना , रश्मि वर्मा, श्रीमती ज्योति वर्मा , मंजू श्रीवास्तव, रश्मि श्रीवास्तव प्रत्यक्ष खरे , आयुष श्रीवास्तव, गुनगुन खरे , साइन वर्मा, पीहू वर्मा समिति सहित बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर नीतू श्रीवास्तव ने कहा कि समाज के साथ भगवान चंद्रगुप्त का पूजन पाठ किया गया। भगवान चित्रगुप्त को विद्या का वरदान मिला है। उनके 12 पुत्र थे जो पृथ्वी पर बसे। वे कायस्थ ब्राह्मण थे।
आयोजन के बाद श्री प्रदीप श्रीवास्तव ने सबका आभार व्यक्त किया। प्रदीप श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे ही धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन समाज में आगामी आने वाले समय में होते रहेंगे ।