पुरानी रंजिश में चाकू और रॉड से किया हमला,युवक हुआ घायल,पुलिस ने ने कराया मेडिकल परीक्षण
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव
एटा जिले के बागवाला थाना क्षेत्र गांव नसीरपुर पुलिया के समीप शनिवार देर शाम को बाइक पर बैठे युवक पर पुरानी रंजिश में गांव के ही चार लोगों ने चाकू , रॉड और पिस्टल से प्रहार कर दिया।मारपीट और धारदार हथियार के प्रहार से युवक गंम्भीर रूप से घायल हो गया।गांव बालों के बीच बचाव करने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।घायल अवस्था में बागवाला थाने पहुंचे राकेश सिंह निवासी ग्राम बाबरौती का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण करवाया है।वहीं पीड़ित घायल की लिखित तहरीर पर पुलिस ने चार नामजदों के विरुद्ध एफ आई आर पंजीकृत कर ली है।
घायल अवस्था में जिला मेडिकल कालेज में इलाज के रहे राकेश ने बताया बताया कि वह मोटरसाइकिल पर नसीर पूरा पुलिया के समीप खड़ा था।तभी गांव के ही राहुल प्रताप उर्फ विश्व प्रताप,संजीव सिंह, बरुण सिंह,दीपक सिंह ,चाकू ,पिस्टल , रॉड लेकर आए और हमला कर दिया।तभी गांव नसीरपुर के ही राणाप्रताप,विक्रम सिंह मौके पर आए और उन्होंने बीच बचाव किया।घटना के पीछे का कारण घायल व्यक्ति ने पुरानी रंजिश बताई है।