गाजियाबाद में अधिवक्ताओं से पुलिस द्वारा की गई बर्बरता के विरुद्ध अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन ,सौंपा ज्ञापन
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के अलीगंज तहसील के अधिवक्ताओं ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित एस डी एम अलीगंज की गैर मौजूदगी में लिखित ज्ञापन सौंपा है नायब तहसीलदार सतीश कुमार को ज्ञापन सौंपा है।गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर जनपद न्यायधीश के न्यायालय में पुलिस द्वारा की लाठी चार्ज और अधिवक्ताओं के विरुद्ध लिखी गई एफ आई आर के विरुद्ध अलीगंज तहसील के सैकड़ों अधिवक्ताओं ने एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया वहीं बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के निर्देश पर पर निर्णय लेते हुए जिला जज के विरुद्ध मुकद्दमा लिखे जाने और गाजियाबाद के अधिवक्ताओं के विरुद्ध लिखे मुकद्दमें को वापस किए जाने की मांग का निर्णय लेते हुए।तहसील अलीगंज की बार एसोसिएशन की बैठक आयोजित हुई बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने की फैसला लिया गया।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आज एकत्रित होकर अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार अलीगंज सतीश कुमार को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन सौंपते वक्त अधिवक्ताओं के समूह ने नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए अपना ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांग रखी है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि गाजियाबाद कोर्ट में जनपद न्यायधीश और पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर की गई लाठी चार्ज और बर्बर कार्यवाही के विरोध में निर्णय लिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश भर के अधिवक्ताओं ने निर्णय लेते हुए आज ज्ञापन सौंपने का फैसला किया है और यह मांग की है कि गाजियाबाद की अधिवक्ताओं के साथ हुई बर्बरता पूर्ण कार्यवाही की जांच की जाए ।और अधिवक्ताओं की तरफ एफ आई आर दर्ज की जाए।झूठे मुकदमों को वापस लिया जाए।