गंजबासौदा के पास ग्राम सुलेता के सरपंच राजेश यादव निष्ठावान एवं इमानदार गांव की जनता की सेवा कर रहे हैं अपने निजी पैसों से गांव वालों की हर समस्याओं को हल कर रहे हैं कुछ आसानी तक उनकी छवि बिगड़ने में प्रशासन अधिकारियों को झूठी शिकायत करते हैं और 181 पर भी शिकायत करते हैं इसमें राजेश यादव सरपंच ने खुला चैलेंज अधिकारियों को दिया है कि मेरे ग्राम क्षेत्र में आकर आप जांच करो जो गलती पाई जाएगी मैं तुरंत सरपंच से इस्तीफा दे दूंगा कभी जनता के सामने नहीं आऊंगा मीडिया प्रभारी देवेंद्र शर्मा
