दबंगो ने रोका रास्ता आम रास्ता पर कब्जा होने से 10 /15 गांव का आवागमन हो स्कता हैं ठप
दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
ग्वालियर पदमपुर खेरिया बसई का पूरा गौशाला भटपुरा ब्राह्मण जरीना जहांगीरपुर में थाना शेखपुरा बेटा श्री बंदूपुरा व केशवपुर एवं अन्य कॉलोनी वासियों के द्वारा ग्वालियर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एसडीएम अशोक चौहान को ज्ञापन सोपा ज्ञापन के माध्यम से पीड़ित कॉलोनी वासियों ने बताया कि मुरार जड़ेरूआ बाँध से बेहटा कैनाल पर स्टेट गर्वन्मेन्ट के समय की आम रास्ता बनी हुई थी जिसके लिए बाँध से लेकर बेहटा तक किसानों की निजी जमीन शासन द्वारा लेकर नहर और रास्ता बनाया गया था जिससे कृषको को पानी और आम रास्ता दोनों की सुविधा हुई जिसे पद्मपुर पुल से बसवायेपुरा तक ड़म्बर रोड को जे०सी०बी० से काटकर स्टेट गर्वन्मेन्ट के समय के आम रास्ते को खत्म कर दिया है जिस पर सिंगल वाहन निकालना भी मुश्किल हो रहा है और यदि उसी दौरान कोई स्कूली बच्चे या बुजुर्ग निकलता है तो बड़ी सावधानी बमुश्किल से वह अपनी जान बचा पाता है यहाँ यदि अतिशीघ्र रास्ते की व्यवस्था नहीं की जाती है तो अप्रिय घटना घटित्त हो सकती है। कोई अप्रिय घटना घटित हो इससे पूर्व ही आम रास्ते को पूर्व की तरह बनाया जावे जिस पर पूर्व में डबल ट्रैक्टर ट्रॉली आसानी से निकलता था और बगल से मोटरसाईकिल आदि का बचाव हो जाता था परन्तु सर्वे क्र0 72 नौजा मुरार के भूमि स्वामी इन्द्रजीत, देव सिंह, किशनलाल, मोतीलाल, भगवान सिंह राठोर पुत्रगण स्व० श्री लक्ष्मण सिंह राठौर ग्राम पद्मपुर तथा सर्वे क्रं० 71 मौजा मुरार पर प्लॉटिंग कर रहे बलवीर पाल निवासी लाल टिपारा, मुरार द्वारा वर्षों पुरानी पक्की डम्बर रोड़ एवं आर०सी०सी० रोड को जे०सी०बी० से काटकर खेतों में मिला दिया है जहाँ पर 15, 20 फीट खाई हो गई है। आज उक्त स्थान पर ऐसी भयानक स्थिति पैदा कर दी है यदि नहर की तरफ वाहन गिरता है तो जान जाती है और जिस तरफ कृषक द्वारा रोड को खोदा गया है उधर 15 फीट गहरी खाई बनी हुई है वहाँ गिरता है तो मरता है। इस मामले को एसडीएम अशोक चौहान ने संज्ञान में लेकर प्रशासन के अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देशित दिए एवं सभी ग्रामीण वासियों को पूर्ण रूप से आश्वासन दिलाया कि भू स्वामी के खिलाफ उचित कार्रवाई कर आप सभी को न्याय दिलवाया जाएगा