दीपक तोमर महेश्वर दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
मंडलेश्वर (निप्र) जिला पत्रकार संघ द्वारा खरगोन में पत्रकारों की एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमे देश के ख्यातनाम पत्रकार शामिल होंगे।मंडलेश्वर नगर पत्रकार संघ के साथ आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा की पत्रकार अपनी कलम के माध्यम से समाज की समस्याओं को उठाकर उसका समाधान कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है बदले में उसे कुछ भी नही मिलता है और नही पत्रकार कुछ चाहता है। पत्रकार सिर्फ मान सम्मान का भूखा है ।पत्रकार संघ हमारे ऐसे पत्रकारों का सम्मान करेगा जिन्होंने पत्रकारिता में अपनी जिंदगी लगा दी है। बैठक में आगामी कार्यशाला के बारे में भी महत्वपूर्ण चर्चा की गई। नगर पत्रकार संघ के अध्यक्ष चैतन्य पटवारी ने सभी का स्वागत किया। खरगोन से पधारे श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष सदाशिव वर्मा , आसिफ खान प्रधान संपादक आलोक गुप्ता ओम रामनेकर नगर पत्रकार संघ के कमलेश चौहान, नवीन कुमार, विनोद भार्गव, दुर्गेश राजदीप, दीपक तोमर, महेंद्र वर्मा, अश्विन पीपल्दे, दिलीप वर्मा, वीरेंद्र सिंह पटेल, तरुण कुमरावत, अविनाश पटेल, विजय पाटीदार, जितेंद्र वासुरे ,शिवशंकर रोकड़े, नितिन जोशी सहित पत्रकार उपस्थित थे।