जिला ब्यूरो/मनोज सिंह
टीकमगढ़ शहर के प्रधानपुरा मोहल्ले में कॉलेज स्टूडेंट के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रह है। शनिवार को एक स्टूडेंट के साथ तीन-चार लड़कों ने सरेआम मारपीट कर दी। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लड़कों को पकड़कर कोतवाली लाया गया। इसके बाद उनके परिवार वालों को थाने बुलवाया गया। कोतवाली के बगल में प्रधानपुरा मोहल्ले में बीच सड़क पर शनिवार दोपहर करीब 3.30 बजे तीन लड़कों ने मिलकर एक युवक के साथ मारपीट कर दी। राह चलते लोगों ने बीच बचाव कराया। इस दौरान सड़क पर जा रहे किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवकों को पकड़कर कोतवाली लाया गया।
कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि सभी लड़के कॉलेज स्टूडेंट हैं। किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया और उनके बीच मारपीट हो गई। मारपीट करने वाले लड़कों के अभिभावकों को कोतवाली बुलाया गया। लड़कों को दोबारा झगड़ा नहीं करने की समझाइश देकर छोड़ दिया