Digital Griot

प्रेमी के खौफनाक इरादे को नहीं भाप पाई शोभा

प्रेमी के खौफनाक इरादे को नहीं भाप पाई शोभा

 

उधार दिए गए रुपए के विवाद में की गई शोभा की हत्या

 

केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव

 

प्रेमी को मृतका शोभा ने उधार दिए थें पांच लाख रुपए

 

मैनपुरी। एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुर निवासी समूह की सदस्य अनुसूचित जाति की युवती शोभा की हत्या प्रेमी को दिए गए पांच लाख रुपये के विवाद में की गई थी। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। रविवार को शव का पैनल से पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजन के सुपुर्द किया गया।ज्ञात हो कि एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुर निवासी नीरज कुमार जाटव की पुत्री 22 बर्षीय शोभा का शव शनिवार की देर शंय सड़क किनारे पड़ा मिला था। सिर पर चोट के निशान थे। शोभा गांव में संचालित समूह की सदस्य थी। वहीं गांव के रहने वाले गोविंद उर्फ रामू से प्रेम संबंध थे। वह उसे शादी का झांसा दे रहा था। मृतका नौकरी कर रही थी। वह परिजनों से छिपाकर करीब पांच लाख रुपये गोविंद को दे चुकी थी। इसको लेकर बीते तीन साल में दोनों के बीच कई बार मारपीट भी हुई। रुपए के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच तकरार ही शोभा की हत्या की वजह बनी।

 

पास के गांव दावत खाने गई थी शोभा

मृतका के भाई रमन ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम मां कल्पना देवी ने बताया कि शोभा का उनके पास फोन आया था। फोन पर बताया कि शोभा गांव पुड़री निवासी अंजुला के घर पर दावत खाने के लिए जा रही है। दावत के बार अंजुला उसे घर छोड़ने के लिए आएगी। इसके कुछ देर बाद ही गांव के एक व्यक्ति ने आकर बताया कि बहन गोपालपुर हुसैनपुर के पास सड़क किनारे पड़ी है। बहन को जिला अस्पताल लेकर गए वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

 

सोची समझी साजिश के तहत की गई हत्या

आरोपी गोविंद उर्फ रामू ने सोची समझी साजिश के तहत अपने साथी अंकी, शिव मंगल, शनि उर्फ गोलू और चंदन ठाकुर के साथ मिल कर बहन की हत्या की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

 

गलत हरकत की पुष्टि के लिए स्लाइडें जांच को भेजीं

घटना के बाद अब पुलिस के सामने सवाल है कि क्या वाकई शोभा की हत्या की गई है। जबकि हत्या के आरोप को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहारा देती नजर आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह सिर में गहरी गंभीर चोट बताई गई है। गंभीर चोटें किस वजह से लगी। उसे बेरहमी से पीटा गया है या कोई मामूली विवाद अचानक से बड़ा रूप ले गया और शोभा की जान चली गई। परिजन के आरोप को जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बल मिल रहा है। युवती का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक दल ने युवती से गलत हरकत होने की पुष्टि के लिए स्लाइड तैयार कर जांच के लिए भेज दी है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद इसकी हकीकत भी सामने आ सकेगी। हालांकि परिजन की ओर से मुकदमे में इस तरह का कोई भी आरोप नहीं लगाया है।

 

हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर लगाया जाम

गांव गोपालपुर निवासी शोभा की हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, जाम के कारण सड़क के दोनो तरफ वाहनों की लाइनें लग गई, सूचना मिलने पर एसपी सिटी राहुल मिठास पुलिसवल के साथ मौके पर पहुंचे, मौके पर राजनीतिक दलों के नेताओं का भी जमाबाड़ा लग गया, परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी न होने तक जाम खोलने को तैयार नहीं थें, एसपी सिटी के समझाने के बाद करीब तीन घंटे बाद जाम खोला गया।

 

क्या बोले एसपी मैनपुरी

एसपी विनोद कुमार ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।


मृतका शोभा का फाइल फोटो।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post