Digital Griot

तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने पैदल जा रहे महिला और बच्चे को रौंदा

तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने पैदल जा रहे महिला और बच्चे को रौंदा

 

ईको कार से नीचे खड़े लोगों मारी टक्कर अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर से जा टकराई कार

 

केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव 

 

हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल,घटना के बाद मची चीख पुकार,मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कालेज में करवाया भर्ती

 

एटा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र स्थित जिरसमीं नहर के पुल के समीप सोमवार दोपहर को अमापुर से एटा की तरफ आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने पहले तो पैदल जा रही महिला और बच्चे को रौंद दिया हड़बड़ाए कार चालक ने दसवीं चलाने जा रहे ईको कार सवारों को टक्कर मार दी ।हादसे के बाद अनियंत्रित कार खड़े ट्रेक्टर से जा टकराई है।एक्सीडेंट होने के बाद चीख पुकार मच गई। आसपास से गुजर रहे राहगीरों सड़क पर घायल पड़े लोगों को देखकर बचाव के लिए दौड़े और आनन फानन में सूचना कोतवाली देहात पुलिस को दी गई। भीषण सड़क हादसे में पैदल जा रही एक महिला और छ वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हुए हैं वहीं दसवीं चलाने जा रहे ईको कार सवार जो नीचे खड़े हुए थे उनको भी हड़बड़ाए चालक ने टक्कर मार दी अनियंत्रित कार खड़े ट्रेक्टर से जा टकराई हैहादसे में कुल छः लोग घायल होने की सूचना है।तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से घायल हुए सभी छ लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया है।मामले पर रामसेवक ने जानकारी देते हुए बताया कि वह नौगांव से बिटिया की दसवीं चलाने जा रहे थे।तभी जिरसमी नहर के पुल के समीप तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने पहले पैदल जा रही महिला और बच्चे को रौंद दिया बाद हम लोग दसवीं का सामान खरीद रहे थे।हमारे साथ के लोग ईको कार के।पीछे खड़े थे हड़बड़ाए चालक ने उन्हें भी रौंद दिया फिर अनियंत्रित कार ट्रेक्टर से टकरा गई हादसे में ईको कार सवार पांच लोग और पैदल जा रहे महिला और बच्चा घायल हुए हैं।सूचना मिलते ही कोतवाली देहात थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से एटा जिला मेडिकल कॉलेज इलाज हेतु भिजवाया है। जानकारी के अनुसार स्विफ्ट कार अमापुर की तरफ से एटा आ रही थी।तभी अचानक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार UP80DS8076 खड़े ट्रेक्टर में टकरा गई ।हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।जानकारी के अनुसार पैदल जा रही महिला और छ वर्षीय बच्चा गम्भीर रूप से घायल हुए हैं।वहीं नीचे खड़े पांच लोग घायल हुए हैं।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कालेज एटा में भर्ती करवाया है।सड़क हादसे में ऋतिक पुत्र हिरदेश उम्र 6 वर्ष,प्रमोद पुत्र तोताराम,रामप्रसाद पुत्र होरीलाल निवासी नौगांव थाना सिद्धपुरा कासगंज,सुशीला पत्नी अभिलाख ,निवासी श्रीकरा थाना कोतवाली देहात,गंगा प्रसाद पुत्र झंझनलाल निवासी नौगांव,राहुल पुत्र नीरज निवासी पोरसा मुरैना मध्यप्रदेश,एक अन्य सहित सात लोग घायल हुए हैं। सड़क हादसे में घायल हुए सभी लोगों का फिलहाल एटा के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। मामले पर थाना प्रभारी कोतवाली देहात अमित कुमार सिंह से बातचीत की गई तो उन्हें बताया कि दोपहर 1:30 बजे हादसे की सूचना मिली थी जैसे ही सूचना मिली तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा है हादसे में घायल सभी लोगों को एटा के जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया तेज रफ्तार स्विफ्ट कर खड़े ट्रैक्टर में टकराई है हादसे में कुल 6 लोग घायल हुए हैं दो लोग गंभीर रूप से घायल है जिसमें एक महिला और एक बच्चा शामिल है।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post