आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद-मेला व्यापारी एकता समिति सनावद के सदस्यों ने आज नगर पालिका सीएमओ और नगर पालिका अध्यक्ष से मुलाकात कर अपनी समस्या से उनको अवगत कराया व्यापारीयों का कहना है कि मेला यथावत स्थिति में रखा जाए और ठेका पद्धति लागू ना हो ऐसी ही कुछ मांगों को दोनों के समक्ष रख कर उनसे अनुरोध किया गया है नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिरला ने बताया कि मेला प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 25 नवंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक रहेगा और मेले में सभी कार्यक्रम प्रति वर्ष अनुसार ही होंगे मेले में कुछ जगह को लेकर परिवर्तन किया गया है जो बहुत ही जरूरी था क्योंकि कुछ दुकानदारों को जगह नहीं मिल पाती थी उन्हें महंगी दुकान खरीदना पड़ती थी और उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता था जिसके चलते मेले में ठेका पद्धति लागू की गई है जिसमें 20 रुपये प्रति वर्ग फीट के हिसाब से प्रत्येक दुकानदार को राजस्व अदा करना पड़ेगा इसमें किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क लागू नहीं है यदि ठेकेदार निर्धारित 20 रुपये प्रति वर्ग फुट के हिसाब से ज्यादा लेता है तो इसकी शिकायत मेला समिति कार्यालय में करें हम तुरंत उस मामले को संज्ञान में लेकर ठेकेदार पर कार्रवाई करेंगे