आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद:– नगर में विराजमान आचार्य श्री 108 उदार सागर जी महाराज ससंघ एवं चातुर्मासरत ग़णिनी आर्यिका 105 सरस्वती माताजी ससंघ के सानिध्य में मंदिरों के उत्तंग शिखरों पर 2 दिवसीय नवीन ध्वजदंड स्थापना का शुभारंभ प्रातः सुपार्श्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक एवं श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर में पंचामृत अभिषेक से हुई । बड़ा मंदिर जी में आर्यिका संघ के सानिध्य में नवीन ध्वजदंड के विभिन्न क्रियाओं से शुद्धि करने का सौभाग्य नवीन ध्वजदंड निर्माणकर्ता पुण्यरार्जक परिवार को मिला ।अगली कड़ी में 21 नवंबर को प्रातः 5.45 बजे से बड़े मंदिर में श्रीजी का पंचामृत अभिषेक,भूमि शुद्धि, मंगलाष्टक,गर्त शुद्धि ,नवदेवता की पूजन के साथ मंदिरों के उत्तंग शिखरों पर मंगल बेला में प्रातः 8.00 बजे ध्वजदंड स्थापित किए जायेंगे एवं अंत में प्रभावना वितरित की जायेगी।
इस अवसर पर सभी समाजजन को उपस्थित होने का आह्नान किया गया हे।