मनोज सिंह
टीकमगढ़ | खाद की किल्लत दूर करने के लिए यूरिया और डीएपी की रैक टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची। लंबे समय से डीएपी नहीं होने से किसान मंडी व सोसायटी के चक्कर काट रहे हैं, जिन्हें अब डीएपी वितरण की जाएगी। रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की दोपहर डीएपी खाद की रैक लेकर मालगाड़ी पहुंची। मालगाड़ी के 19 डिब्बों में डीएपी खाद आई। वहीं एक दिन पहले यूरिया की रैक टीकमगढ़ पहुंची है। जिसे रैक प्वाइंट से ट्रक में लोड करके वेयर हाउस में भेजा गया। डीएपी की रैक को सोसायटी में वितरण करने के लिए भेजा जाएगा। जिससे किसानों को अब डीएपी आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।