मनोज सिंह
टीकमगढ़ | नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसंबर को किया जाएगा। जिसको लेकर हितेन्द्र सिंह सिसौदिया प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष मं जिला मुख्यालय के न्यायाधीशों के साथ बैठक की गई। जिसमें प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जानकारी दी गई। न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक शमनीय मामले, चैक बाउंस, बैंक रिकवरी, मोटर दावा अधिकरण संबंधी मामले, विद्युत विवाद के प्रकरण, वैवाहिक एवं पारिवारिक विवाद सहित अन्य प्रकरणों को ज्यादा से ज्यादा निराकरण करने की बात कही।