Digital Griot

सपाइयों ने घूम धाम से मनाया धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव का जन्म दिन,केक काटा,मिठाई बांटी और बच्चों को गिफ्ट किए भेंट

सपाइयों ने घूम धाम से मनाया धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव का जन्म दिन,केक काटा,मिठाई बांटी और बच्चों को गिफ्ट किए भेंट

 

केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव 

 

 

एटा जिले अलीगंज क्षेत्र में अलग अलग जगह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन सपाइयों ने बड़ी ही धूम धाम के साथ  मनाया है ।सपाइयों ने नेता जी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा के समक्ष केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया और उन्हें याद किया।नेता जी के 85 वें जन्मदिवस पर  सपाइयों ने एकत्रित होकर धरती पुत्र मुलायम सिंह की प्रतिमा पर माल्यपर्ण कर केक काटा और एक दूसरे को केक खिलाकर जन्मदिन मनाया।जगह जगह नेता जी का जन्मदिन सपाइयों ने मनाया इस दौरान नेता जी के बताए हुए रास्ते पर चलने का प्रण लिया।एन आर आई पंकज यादव के निजी आवास पर आज शाम को दर्जनों सपाई एकत्रित हुए केक काट कर नेता जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत हुई।वहीं नन्हे मुन्हें बच्चों को केक खिलाकर कॉपी,पेंसिल और केक बांटकर कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्म दिन बड़े ही धूम धाम से मनाया है इस दौरान नेता जी के चल चरित्र को याद किया गया और उनके द्वारा राजनीति के क्षेत्र में सामाजिक क्षेत्र में गरीबों,असहायों के लिए किए गए कार्यों को याद किया गया।समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सुभाष शाक्य ने कहा नेताजी किसानों को नेता तो थे ही साथ ही व्यापारियों गरीबों और मजलूमों के भी नेता थे नेता जी को यूं ही नेता  नहीं कहा जाता था आज के दौर में तमाम विधायक सांसद मंत्री हैं मगर जो काबिलियत माननीय मुलायम सिंह यादव के अंदर थी वह किसी भी व्यक्ति के अंदर आज के दौर में नहीं देखी जा सकती आप दे सकते हैं आज के दौर में सहकारी समितियों  पर किस लंबी-लंबी कतारें लग रहीं है ।नेताजी जिस समय मुख्यमंत्री थे और समय खाद की कभी भी कमी नहीं हुई आज के दौर में छोटा व्यापारी परेशान है और बड़ा व्यापारी मौज काट रहा है ।बड़ा व्यापारी लाखों करोड़ों रुपए कमा रहा है छोटा व्यापारी पाई पाई के लिए मोहताज है।सरकारी महकमे में कमीशन खोरी हावी ही।नेता जी की सरकार में गरीब और मजलूम का काम होता है।भ्रष्टाचार चरम पर है।गरीबों की और मजलूमों की सुनने बाला कोई नहीं है। नेताजी के बताए हुए रास्ते पर उनके छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव चले और आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी चल रहे हैं लोकसभा चुनाव में पी डी ए गठबंधन को मजबूत करते हुए उन्होंने लोगों को जवाब दिया है। आगामी विधानसभा चुनाव में पी डी ए गठबंधन पर ध्यान रखते हुए नेताजी अखिलेश यादव ध्यान रखेंगे और उसी हिसाब से टिकट वितरित करेंगे।और विधान सभा चुनाव में जवाब देंगे। सुभाष शाक्य विधानसभा अध्यक्ष,पंकज यादव,शाहव खां, योगेश यादव,के के यादव,रवि यादव,मानसिंह यादव,अनिल यादव,जोन यादव अभिनय यादव,मुकेश यादव सहित तमाम नेता जी के चाहने वाले मौजूद रहे।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post