Digital Griot

महोबा – पनवाड़ी रोड पर फर्राटा भरकर दौड़ रहे ओवरलोड डग्गामार वाहन

 

महोबा भूसे की तरह ठूंस-ठूंसकर भरने के बाद सवारियों को लटकाकर ले जा रहा डग्गामार वाहन ओवरलोड सवारियों को ले जाने का वीडियो हुआ कैमरे में कैद….बड़ी संख्या में पनवाड़ी-महोबा रोड पर फर्राटा भरकर दौड़ते हैं डग्गामार वाहन. यात्रियों की जान के साथ किया जा रहा खिलवाड़पूर्व में भी हो चुका वीडियो फर्राटा भरने का वायरल क्लोजर हो या स्कूली वैन अधिकारियों की नजर से हैं बाहर ARTO सहित ट्रैफिक पुलिस मोन। डग्गामार वाहन के मालिकों द्वारा यात्रियों की जिन्दगी के साथ किया जा रहा खिलवाड़….विभागीय नजर न होने से कभी भी हो सकती है कोई अप्रिय घटना अब देखना यह होगा एआरटीओ विभाग क्या कोई कार्रवाई अमल में लाई जाती है

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post