Digital Griot

धार्मिक एकता सद्भाव का प्रतीक मेला पीरानपीर एवं शीतला माता का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न

आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान

सनावद-मध्य प्रदेश हिंदू मुस्लिम एकता के नाम से प्रसिद्धि पाने वाला धार्मिक मेला पीरानपीर एवं शीतला माता अपने 118 वे वर्ष मे प्रवेश करते हुऐ आज बाबा पीरानपीर की दरगाह पर सन्दल चादर और माँ शीतला माता की पूजा अर्चना करने के पश्चात मेले का भूमि पूजन कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हुआ।सद्भाव और सहिष्णुता के प्रतीक निमाड़ क्षेत्र के सुप्रसिद्ध पीरानपीर शीतलामाता मेले का भूमिपूजन सोमवार को किया गया। प्रारंभ में नपाध्यक्ष सुनीता इंदर बिर्ला,नपा मेला समिति अध्यक्ष अनिल बारे,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अनिल अजमेरा, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण पटेल एवं समाजसेवी मुश्ताक मलिक ने जनप्रतिनिधियों के साथ  पीरानपीर बाबा की दरगाह पर संदल पेश किया और शीतलामाता मंदिर में माता पूजन किया। यह मेले का 118 वां वर्ष है। मेला 25 नवंबर से 31 दिसंबर तक अनाज मंडी ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान  समाजसेवी हरमिंदरसिंह कपूर,पार्षद पवन अरझरे,ज्योति गुप्ता,पूजा परिहार,गंगाभारती शर्मा,ममता वर्मा,पवन इंगला,सोनू पेंटर,रशीद जोया,दुर्गेश परिहार,सुदीश वर्मा,शुभम शर्मा,कन्हैयालाल विश्वकर्मा,सीएमओ श्यामसिंह चौहान,नपा मेला प्रभारी जितेंद्र गोहे सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post