Digital Griot

तबादले का डर,टीएल में टीकमगढ़ कलैक्टर साहब हुए सख्त

मनोज सिंह

शासन की योजनाओं पर एक सप्ताह रहेगा पूरा फोकस

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीते दिनों कलेक्टर एवं एसपी की वीडियो कान्फ्रेिंस में सख्ती दिखाई थी। इसमें साफ निर्देश दिए गए थे कि जिन कलेक्टरों का रिपोर्ट कार्ड ठीक नहीं होगा उनका तबादला होना लाजमी है। अब हर एक जिले के कलेक्टर के कामकाज पर प्रदेश के अधिकारी अपनी नजर रखेंगे। इसके बाद इस बार टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा ने टीएल की बैठक में सख्ती दिखाई है। मुख्यमंत्री के कहे शब्दों का असर टीकमगढ़ में देखने को मिला है। मतलब साफ है कि अब तबादले के डर के कारण साहब ने सख्ती दिखाई और टीएल बैठक में विभागबार सबकी समीक्षा की।
कलेक्टर अवधेश शर्मा ने सोमवार को सुबह 11 बजे से ही कलेक्ट्रेट सभागार में टीएल की बैठक को प्रारंभ कराया। सबसे पहले कलेक्टर अवधेश शर्मा ने जिला की स्वास्थ व्यवस्था पर चर्चा की। को स्वास्थ संबंधी कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो संबंधित विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। इसके साथ ही उन्होंने आयुष्मान योजना को लेकर सख्ती दिखाई है। आयुष्मान कार्ड अधिक से अधिक लोगों के बनाने पर कलेक्टर ने फोकस किया। बैठक आगे बढ़े और फिर उन्होंने विभागवार समीक्षा शुरू करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की ऋजुता चौहान से शासन की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के सख्त निर्देश दिए। इसके बाद शिक्षा विभाग अधिकारियों से चर्चा हुई। इस दौरान कलेक्टर ने कहा है कि शिक्षा विभाग बेहतर शिक्षा बनाने के लिए पूरा प्रयास करें। इसी सप्ताह कई चीजों में सुधार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी विद्यालय ऐसा हो जहां शिक्षक ड्यूटी पर न जाकर अन्य प्राईवेट लोगों को रखकर पढ़ाई करा रहे हों, तो ऐसे स्कूल शिक्षकों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्ती के साथ कार्यवाही की जाए। आगे उन्होंने मिड-डे-मील योजना पर भी फोकस किया। कलेक्टर ने कहा कि जब शासन द्वारा सारी चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं, तो मिड-डे-मील योजना की शिकायतें सामने आना ही नहीं चाहिए। एक सप्ताह के अंदर इसमें सुधार कराकर रिपोर्ट सौंपे। आगे कलेक्टर ने समीक्षा करते हुए खाद्य विभाग के अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने कहा है कि ग्रामीण इलाकों में खाद्यान्न वितरण प्रणाली में किसी भी तरह की कोई लापरवाही न होनी चाहिए। अगर ऐसा पाया गया तो कठोर कार्यवाही भी की जाएगी। हर गरीब तक उसके हक का राशन पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता है। आगे उन्होंने हाल में खाद को लेकर मचे हाहाकार पर भी प्रकाश डाला। कलेक्टर अवधेश शर्मा ने खाद वितरण को लेकर समीक्षा की है। उन्होंने सारी जानकारी लेने के बाद आगे आने वाली खाद को ठीक तरीके से वितरण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि किसानों तक यह खाद पहुंचना बेहद जरूरी है। इसी तरह सभी विभागों की विभागवार समीक्षा इस टीएल में कलेक्टर अवधेश शर्मा ने की है। उन्होंने इसके बाद निर्माण शाखाओं पर विशेष फोकस किया है। उन्होंने कहा है कि लंबे समय से निर्माण एजेंसियों की लापरवाही के कारण कई निर्माण अधूरे पड़े हैं। इनकी शिकायतें भी सामने आ रही है।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post