अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में कोहराम हत्या कर शव को फेके जाने की आशंका
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के थाना रिजोर क्षेत्र में एटा सकीट मार्ग पर स्थित नवोदय विद्यालय के पास सड़क किनारे खाई में एक अज्ञात युवक का शव मिला राहगीरों ने शव को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही रिजोर थाना पुलिस भारी फोर्स बल के साथ मौके पर पहुंची घटनास्थल की जांच के बाद पुलिस के आल्हा अधिकारियों को सूचना दी अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह और फील्ड यूनिट के साथ डॉग स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए पुलिस ने आसपास के गांव के लोगों को बुलाकर मृतक की पहचान करने की कोशिश की लेकिन अब तक कोई पहचान नहीं हो पाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है सोशल मीडिया पर भी मृतक की पहचान के लिए जानकारी साझा की जा रही है शव खून में लथपथ था जिससे हत्या कर शव फेके जाने की आशंका जताई जा रही है पुलिस हर एक पहलू पर गहनता से जांच कर रही है अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि राहगीरों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची शव का निरीक्षण किया अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है पोस्टमार्टम के जरिए मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है जांच जारी है पुलिस ने आसपास के इलाकों में पूछताछ शुरू कर दी है मामले की गहनता से जांच की जा रही है।