आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद-आगामी प्रयागराज महाकुंभ को हरित कुंभ बनाने और पर्यावरण संरक्षण हेतु एक थैला,एक थाली अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है।
इस तारतम्य में अभियान के सनावद नगर प्रभारी अखिलेश संवनेर के नेतृत्व में गुरुवार को केशव बस्ती से एक थैला एक थैली अभियान की शुरुआत की गई। संवनेर ने बताया कि अभियान से जुड़े स्वयंसेवक प्रत्येक घर से एक थैला और एक थाली का सहयोग मांग रहे हैं। इन थैलों और थालियों को प्रयागराज महाकुंभ में व्यापक स्तर पर वितरित किया जाएगा ताकि प्लास्टिक का उपयोग नहीं हो। अभियान का उद्देश्य गंगा नदी पवित्रता को बनाए रखना है। संवनेर ने नगरवासियों से इस पवित्र अभियान में सहभागी बनने तथा एक थैला और एक थाली प्रदान करने का आव्हान किया है।