Digital Griot

सीएमओ के सख्त तेवरों से झोलाछाप चिकित्सकों एवं अस्पताल संचालकों के छूटे पसीने

सीएमओ के सख्त तेवरों से झोलाछाप चिकित्सकों एवं अस्पताल संचालकों के छूटे पसीने

 

केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव 

 

मलावन में चार हॉस्पीटल, क्लीनिक, पैथोलॉजी लैब को किया सील,.एक को दिया नोटिस 

 

एटा जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के सख्त तेवरों के चलते आज सोमवार को डिप्टी सीएमओ डा. सर्वेश कुमार ने अपनी टीम के साथ डीएमओ लोकमन सिहं एवं पुलिस बल आदि के द्वारा ब्लॉक सकीट क्षेत्र के कस्बा मलावन में फर्जी तरीके से संचालित हॉस्पीटल, क्लीनिक एवं पैथोलॉजी लैबों पर अचानक की गई छापामार कार्यवाही के दौरान जहां रॉयल हॉस्पीटल, लाइफ केयर पैथलॉजी, बालाजी पैथलॉजी सेन्टर व हिरोंदी पर झोलाछाप चिकित्सक दीपक के क्लीनिक को सील करने की बडी कार्यवाही की गयी तो वहीं एटा शहर में जवाहर लाल नेहरू डिग्री कालेज के निकट रजिस्टर्ड ओम श्री हॉस्पीटल पर इंचार्ज चिकित्सक की बिना मौजूदगी में मरीजों के चल रहे उपचार को लेकर नोटिस देकर तीन दिन में जबाब न देने पर विभागीय कार्यवाही की चेतावनी दी गई है स्वास्थ्य विभाग के छापामार कार्यवाही के वरिष्ठ सदस्य प्रभारी डीएमओ लोकमन सिहं ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देश पर जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिह के निर्देशन में सीएमओ द्वारा गठित छापामार टीम को पूरे जनपद में अंपजीक्रत हॉस्पीटल्स, क्लीनिकों व पैथोलॉजी लैबों पर तत्काल सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गऐ है क्योंकि झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों पर फर्जी रूप से एमबीबीएस एमएस चिकित्सकों के नाम बोर्ड पर दर्शाकर ग्रामीण क्षेत्रों के भोले बाले मरीजों का जमकर आर्थिक शोषण ही नहीं किया जाता बल्कि मरीज को मरणासन अवस्था में मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया जाता है तथा कभी कभी मरीजों को गलत दवा देने से उसकी असमय मृत्यु भी हो जाती है इस कृम जनपद मे संचालित सभी फर्जी चिकित्सा प्रतिष्ठानों को बंद कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय भूमिका का निर्वाहन कर रही है सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने जिले के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सरकारी आरोग्य केन्द्रों, सब सेन्टर्स सहित न्यू पीएसची सहित प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर ही अपने बीमार परिवारीजनों का बेहतर उपचार कराऐं तथा मुख्यालय पर मेडीकल कॉलेज में भी गंभीर से गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए वरिष्ठ चिकित्सकों सहित साधन उपलब्ध हैं, जहां बेहतर तरीके से मरीजों का उचित निशुल्क उपचार व निशुल्क दवाओं की व्यवस्थाऐं सरकार द्वारा की गई है, उसका लाभ उठाऐं, न कि किसी झोलाछाप के यहां पहुंचकर अपना आर्थिक शोषण कराऐ

अलीगंज में चल रहे मानक विहीन हॉस्पिटलों और पैथोलॉजी लैबों पर कार्यवाही कब 

जनपद में सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे फर्जी अस्पताल संचालक एवं पैथोलॉजी लैब संचालक क्या ऐसे भ्रष्ट कुकुरमुत्ता डॉक्टरों के खिलाफ विभाग लगा कोई एक्शन या फिर चांदी की चमक को देखकर के हरी झंडी देने का करेगा कार्य आपको बताते चलें कि विकासखंड अलीगंज नगर के अंतर्गत दर्जनों की तादाद में चल रहे क्लीनिक और अस्पताल संचालक अपने आप को मठाधीश समझने का कर रहे हैं कार्य

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post