Digital Griot

कार समेत नहर में गिरा सराफा व्यापारीः खरगोन में गोताखोरों ने टॉर्च की रोशनी से खोजी कार, तीन घंटे बाद निकाला शव

आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद-सनावद में एक सराफा व्यापारी कार समेत नहर में गिर गया। वह झिरन्या में रहकर व्यवसाय कर रहे थे। किसी काम से सनावद आए थे। लौटते समय कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। गोताखोरों ने टॉर्च की रोशनी से नहर में कार को खोजा। इसके बाद कार समेत शव को बाहर निकाला। रेस्क्यू ऑपरेशन तीन घंटे चले चला। मतक संजय पिता जयंतीलाल सोनी सेंधवा के रहने वाले थे।हादसा गुरुवार शाम करीब 5 बजे सनावद-भीकनगांव मार्ग पर नलवा नहर हुआ। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद खरगोन एसपी धर्मराज मीणा, एसडीओपी अर्चना रावत, एसडीएम प्रताप अगास्या, सनावद टीआई इंद्रेश त्रिपाठी सहित एसडीईआरएफ की टीम पहुंची। इसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया। क्रेन और ट्रैक्टर की मदद से निकाली कार कार नहर में गहराई तक डूबने के कारण दिखाई नहीं दे रही थी। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में परेशानी आ रही थी। गोताखोर टॉर्च लेकर पानी में उतरे। इसके बाद हाइड्रा और ट्रैक्टर की मदद से कार समेत शव को बाहर निकाला। शव को सिविल अस्पताल सनावद में ले जाया गया।
उधर लोगों का कहना है कि सनावद सहित जिलेभर में नहर पर बने पुल पुलियाओं पर कोई संकेतक नहीं हैं।साथ ही कई जगह मोड़ हैं। इसके चलते वाहन चालक को संभलने का मौका भी नहीं मिल पाता है और वाहन नहर में गिर जाता है। इसके पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। फिलहाल नहर में पानी का बहाव तेज है। इसके चलते वाहन डूब जाता है। इसमें सवार लोगों का बचना मुश्किल है। क्योंकि पूर्व में हुए हादसों में भी अधिकांश वाहन सवार लोगों की मौत हो चुकी है।
WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post