Digital Griot

समाजवादियों ने 68 वां बाबा साहेब अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया प्रतिमा पर किया माल्यार्पण बोले सामाजिक समरसता के प्रतीक थे बाबा साहेब 

समाजवादियों ने 68 वां बाबा साहेब अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया प्रतिमा पर किया माल्यार्पण बोले सामाजिक समरसता के प्रतीक थे बाबा साहेब 

 

केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव

 

समाजवादियों ने 68 वां बाबा साहेब अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस सदेरा रोड विधानसभा अध्यक्ष सुभाष शाक्य की बगीची में मनाया सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं सपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार पर मनाया गया प्रतिमा पर माल्यार्पण कर डॉ. भीमराव आंबेडकर को याद किया जिन्हें पूरे भारत में बाबा साहब के नाम से जाना जाता है, न केवल भारतीय संविधान के निर्माता थे, बल्कि एक समाज सुधारक, अर्थशास्त्री, शिक्षाविद, और दलित समुदाय के मसीहा भी थे। उनका परिनिर्वाण दिवस, 6 दिसंबर, देशभर में उनके अनुयायियों और समर्थकों द्वारा स्मरण किया जाता है। यह दिन बाबा साहेब के जीवन, विचारों, और योगदानों को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने का अवसर है।

डॉ. भीमराव आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महाराष्ट्र के एक दलित परिवार में हुआ था। उस समय भारतीय समाज जाति आधारित भेदभाव और अस्पृश्यता की जकड़ में था। बाबा साहब ने अपने जीवन में जो भी कठिनाइयाँ झेलीं, वे तत्कालीन समाज की विषमताओं का प्रतिबिंब थीं इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर बाबासाहेब अंबेडकर को याद किया इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सुभाष शाक्य,गौरव यादव, विनोद यादव फौजी, हरिकिशन राजपूत,शिवकुमार, लहरेश सिंह,हरि नाथ यादव, अनूप कुमार,शिव नाथ शाक्य, संतोष कुमार, शिव सिंह, हर दयाल सिंह, राज बहादुर सिंह, नारायण सिंह, शाहेअमन, सतीश कुमार, राम सिंह, रामविलास, सर्वेश सिंह, वीरपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, इनाम सिंह, गिरीश चंद, अतर सिंह, वीरेंद्र सिंह, ध्रुव सिंह, महेश सिंह, राजेंद्र यादव, शिशुपाल सिंह, यशवीर सिंह, राजीव यादव के अलावा सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post