जन्म तो दिया लेकिन जिंदगी ना दे सकी कुमाता भ्रूण हत्याओं के कारोबारों पर लगाम लगाए कौन स्वास्थ्य विभाग है मौन
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
नवजात शिशु का झाड़ में मिला शव क्षेत्र में मचा कोहराम
जनपद एटा थाना अलीगंज क्षेत्र क्षेत्र सरौठ रोड के समीप झाड़ में नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में मचा कोहराम नवजात शिशु का शव बंद पॉलिथीन में पड़ा मिला है आसपास रहने वाले लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पीआरबी मौके पर पहुंची घटना स्थल का निरीक्षण किया जानकारी जुटाने के बाद सूचना संबंधित थाना प्रभारी को दी पुलिस बल मौके पर पहुंची सूचना तत्काल अलीगंज क्षेत्राधिकारी सुधांशु शेखर को दी गई तत्काल सूचना मिलते ही सीओ अलीगंज मौके पर पहुंचे जिन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया शव को पुलिस को कब्जे में लेने के निर्देश दिए पॉलिथीन में बंद पड़े शव को पुलिस ने कब्जे में लिया पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण की गई नवजात के शव मिलने की घटना जिले में यह पहली बार नहीं वजह यह मानी जा रही है कि कस्बे में खुल रहे दिन-रात अस्पतालों में भ्रूण हत्या को कारोबार दिन रात फल फूल रहा है नॉर्मल डिलीवरी का ऑफर परोस रहे फर्जी हॉस्पिटल सिर्फ भ्रूण हत्या की नहीं बल्कि कम उम्र में गर्भवती हुई युवतियों के गर्भपात करने के लिए संचालित यह अस्पताल लोगों के लिए कमाई का जरिया बन चुके हैं बगैर डिग्री और मानकों को दरिकिनार कर यह अस्पताल सैकड़ो की संख्या में संचालित हैं जानकारी के अनुसार अलीगंज कस्बे में दर्जनों अस्पताल मेडिकल पैथोलॉजी लैब क्लिनिक डिग्री धारक चिकित्सकों के दस्तावेजों के आधार पर अनुमति स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त कर अनुभवहीन चिकित्सकों के भरोसे चल रहे हैं मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश कुमार त्रिपाठी ने से जब बात की गई तो उन्होंने बताया की जानकारी में आया है जांच की जाएगी और कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सुधांशु शेखर ने बताया कि पीआरबी के माध्यम से सूचना मिली थी स्थानीय पुलिस और स्वयं के द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मृतक नवजात को भेजा गया है आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।