तारण जंयती पर बनखेड़ी़ में निकाली जिनवाणी जी की धर्म प्रभावना शोभायात्रा
दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
नर्मदापुरम/बनखेड़ी -: तारण जंयती पर श्री तारण तरण चैत्यालय जी से श्री जिनवाणी जी की धर्म प्रभावना शोभायात्रा नगर में निकाली गई जिसकी जगह जगह में आरती की गई और वापस मंदिर आने पर मंदिर विधी और महाआरती की गई और बाद में युवा मंडल द्वारा पात्र भावना दी गई जिसमें सभी समाजिक भोजन कराया गया जिसमें छोटेलाल जैन सतेन्द्र जैन शेलैष जैन लक्ष्मीकांत जैन सुभाष चन्द्र जैन दयालाल जैन गणेश जैन सहित सभी साधर्मी की उपस्थिति रही।