कैंसर की बीमारी से त्रस्त युवक ने पेंड पर लटक कर दी जान
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के थाना सकीट क्षेत्र में नगला पंची में गांव के बाहर युवक का शव लटकता हुआ मिला सूचना के बाद सकीट थाना पुलिस मौके पर पहुंची मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए मृतक युवक के शव को पेड़ से नीचे उतरवाया मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाया गया साक्ष्य संकलित कर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर के बुरा हाल है प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक कैंसर की बीमारी से पीड़ित था दो महापूर्व ही जेल से छूटकर घर आया था जानकारी के अनुसार युवक ने बीमारी से त्रस्त होकर आत्महत्या कर ली है मृतक राजेश पुत्र हाकिम निवासी नगला पंची ने आज प्रातः आठ बजे गांव के बाहर मंदिर के समीप फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है गांव के लोगों ने जब युवक का शव पेड़ पर लटकता देखा तो गांव में हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने सूचना तत्काल थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के जिला मुख्यालय भेज दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बीमारी से त्रस्त था युवक ने अपने बेटे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था जिसके बाद उसकी पत्नी और बच्चे भी छोड़ कर चले गए थे मानसिक अवसाद से ग्रसित होकर और बीमारी से त्रस्त होकर युवक ने फांसी लगा ली थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि सुबह 8:00 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है युवक कैंसर की बीमारी से पीड़ित था मृत्यु का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।