Digital Griot

शहर के दिग्गज पत्रकारों के भीष्म पितामह 2015 से अभी तक बनकर बैठे प्रेस क्लब के अध्यक्ष डर से नहीं करते चुनाव राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पवैया

प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने एक समाचार पत्र को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि अधिमान पत्रकार ही होगा प्रेस क्लब का सदस्य

दैनिक केसरीया हिंदुस्तान
9644811407
ग्वालियर हम आपको बता दें कि पत्रकारों के लिए बनाए गए पत्रकार प्रेस क्लब 2015 में बने प्रेस क्लब के अध्यक्ष उसके बाद आए दिनांक तक नहीं हुए चुनाव हम आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की ग्वालियर में पत्रकार हेतु के लिए बनाया गया प्रेस क्लब जिसको नगर निगम के द्वारा एक भवन भी आवंटित कर दिया गया उसे भवन पर अपना रुतबा और दबदबा बनाकर बैठे प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा जी एक समाचार पत्र के इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 2015 से अभी तक किसी भी व्यक्ति ने चुनाव के लिए नहीं कहा ना हमने चुनाव कराया हम आपको बता दें कि फॉर्म समिति के अंतर्गत की गई समिति रजिस्टर्ड जिसमें तीन वर्ष में चुनाव किया जाता है और चुनाव की विधिवत्त प्रक्रिया होती है उसे प्रक्रिया में प्रेस क्लब की कार्यकारिणी को जाना चाहिए था लेकिन अध्यक्ष का मोह पाले बैठे प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने चुनाव कराया और ना ही प्रेस क्लब में किसी भी पत्रकार को सदस्यता देने पर काम किया क्योंकि राजेश शर्मा स्वयं अध्यक्ष रहना चाहते हैं और उसकी चाबी और ताला अपने हाथ से लगाना चाहते हैं यह बात हम इसलिए कह रहे हैं कि 2015 से आज दिनांक तक अगर उनके पेट में दर्द होगा तो वह प्रेस क्लब में ताला लगाकर अपने घर पर होंगे यह दर्द शहर के अनेक पत्रकारों का है लेकिन कई पत्रकार बोलने से सकते हैं सोचते हैं की बुराई कौन ले जिला प्रशासन के संज्ञान में लेना चाहिए कि जो पत्रकार फूलबाग पर बैठते हैं धूप हो बारिश या आधी हो फिर भी बाहर बैठने के लिए मजबूर हैं करण प्रेस क्लब कब्जे में है और कब्जे से बाहर होने के लिए प्रशासन को आगे आना पड़ेगा या फिर भोपाल की तरह इस प्रेस क्लब को भी दोबारा से बनाया जाए और सरकार के अधिनिष्ठ रहे तो चल पाएगा क्योंकि प्रेस क्लब में पत्रकार है तो की बात नहीं अपने सामाजिक पत्रकार संगठनों की बैठक और आयोजन चलते आ रहे हैं जबकि प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता या अन्य कार्यक्रम जो आयोजित किए जाते हैं उनकी कोई रसीद नहीं काटी जाती है नगद वे में पेमेंट लेकर हाल दे दिया जाता है प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते पत्रकार हटाना की आवाज उठाना मेरा कर्तव्य है यह बात बड़ी कड़वी है लेकिन सत्य है पत्रकार किसी का मोहताज नहीं होता इसी बात को सोचकर प्रेस क्लब के अंदर बहुत कम पत्रकार बैठते जाते हैं प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि प्रेस क्लब में सिर्फ अधिमान्य पत्रकार ही सदस्य हो सकता है क्या इनके बायोलॉजी में ऐसा लिखा है अगर लिखा है तो इसको भी परिवर्तन किया जाना चाहिए जब तक यह परिवर्तन नहीं होता है आम पत्रकार को सदस्य नहीं बनाया जाता है तब तक प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ इसका विरोध करेगा और जरूरत पड़ने पर कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना भी देगा पत्रकार है तो की बात करने के लिए प्रेस क्लब बनाया गया है ना की सामाजिक संगठन चलाने के लिए धन्यवाद देता हूं प्रदीप तोमर को जिन्होंने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर एक अपनी बात रखी और नई कार्यकारिणी बनाकर प्रेषित कर दी यही होती है जांबाज सिपाही की पहचान जब कोई आपका दुख नहीं समझ पाए तो उसके बगल से खड़ा होकर आंख में आंखें डाल कर बात करना जो व्यक्ति सीख जाता है वही व्यक्ति भविष्य में तकदीर लिखता है प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ कुछ पत्रकारों के साथ मिलकर रजिस्टर फॉर्म समिति को सदस्यता हेतु आवेदन प्रस्तुत करेगा क्योंकि कई बार प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा जी को बोलने के बाद उन्होंने हंसकर बात डाल दी बोल क्या करोगे प्रेस क्लब में सदस्य बनकर हमारी ₹2000 फीस है शायद पैसा का नाम लेकर लोग सदस्य ना बने चाहे बायोलॉजी में है साधारण सदस्य ₹2000 इस बात की भी जांच होनी चाहिए और उच्च अधिकारियों तक हम अपनी बात को पहुंचाएंगे और प्रेस क्लब में सदस्य बनने के लिए हर एक प्रयास करेंगे जिससे प्रेस क्लब के अध्यक्ष का हकदार जो व्यक्ति है वह बन सके और पत्रकार है तो की बात कर सके

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post