आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद:–अंतर्राष्ट्रीय दिगम्बर जैन पोरवाड़ सामाजिक मंच के नेतृत्व में चतुर्थ बार आयोजित होने जा रहे 15 दिसंबर रविवार को श्री सरस्वती शिशु मंदिर मंडलेश्वर में पोरवाड़ आनंदोत्सव 2024 में सम्मिलित होने के लिए मंच के सभी सदस्यों के द्वारा सभी जैन समाज के घर घर जाकर डिजिटल आमंत्रण पत्रिका दी गई एवम सभी पोरवाड़ समाजजनों को पधारने का आग्रह किया गया।अंतराष्ट्रीय दिगंबर जैन पोरवाड़ सामाजिक मंच सनावद ज़ोन के मीडिया प्रभारी सन्मति जैन काका ने बताया की जैसा की ज्ञात हो की 15 दिसंबर को सम्पूर्ण निमाड़ मालवा के पोरवाड़ समाजजनों की पहल से ये चौथी बार आयोजन आयोजित किया जा रहा है।
पोरवाड़ आनंदोत्सव 2024 कार्यक्रम के प्रमुख प्रभारी दीपक जैन ने बताया की जिसमे सम्पूर्ण निमाड़ मालवा के छोटे से छोटे गाँव से लेकर देश विदेश तक यह डिजिटल आमन्त्रण पत्रिका पहुँचा कर सभी समाजजनों को निमंत्रण दिया गया है। इस बार मंच के माध्यम से प्रथम बार अभिभावक मिलन समारोह भी आयोजित करवाया जा रहा है जो की समाज के लिये एक नई पहल प्रस्तुत करेगा ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंच के अध्यक्ष समीर जैन एवं महिला अध्यक्ष नीना जैन ने बताया की इस मंच मुख्य केवल एक शहर गाँव या क्षेत्र को ही नही अपितु सम्पूर्ण दिगम्बर जैन पोरवाड़ समाज के मोतियों को एक स्नेह की डोर में पिरोना है चाहें वो देश विदेश में ही हो। कार्यकारणी सदस्यों ने इस चतुर्थ मैत्री मिलन समारोह को सफल बनने की अपील की है।