आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद– सम्माननीय न्यायाधीश गण द्वारा मां सरस्वती एवं गांधी जी को माल्यार्पण कर नेशनल लोक अदालत का शुभारम्भ हुआ सनावद न्यायालय में कई प्रकरणों में हुए राजीनामे 35 वर्ष से अलग रह रहे दंपति प्रकरण पुष्पाबाई विरूद्ध ओमप्रकाश को सु श्री पूर्वी तिवारी न्यायाधीश द्वारा समझाइश देकर उचित सलाह देकर एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री दहलवी साहब ने भी समझाकर एवं श्री प्रार्थी अधिवक्ता हृदय प्रकाश द्विवेदी वकील साहब एवं प्रतिप्रार्थी अधिवक्ता सतबीर सिंह खनूजा ने भी दोनों को समझाते हुए कहा कि अब आप एक साथ रहो बाकी जीवन सुखी से जियो अपर सत्र न्यायाधीश श्री मोहम्मद असलम दहलवी साहब की न्यायालय में 28 प्रकरणों में राजीनामे हुआ जिसमें क्लेम के 5 प्रकरण व्यवहाहिक, आपराधिक, सिविल 20 प्रकरणों में राजीनामा हुआ और प्रतिकर राशी कुल बय्यालीष लाख सत्तावन हजार छः सो छब्बीस का निराकारण हुआ वही सु श्री पूर्वी तिवारी न्यायाधीश साहब के न्यायालय में 158 प्रकरणों में राजीनामे हुए आपराधिक 59 प्रकरण चेक बाउंस के 17 प्रकरणो में जिसमें लगभग 20 लाख की राशि एवं प्रिलेटिगेशन प्रकरण में 47 प्रकरण में 20 लाख जिसमें नगर पालिका के 9 प्रकरण व्यवहाहिक विवाद के 34 प्रकरणों में राजीनामा हुआ श्री मान योगेश चालीसा न्यायाधीश साहब के न्यायालय में 7 प्रकरणों में राजीनामा हुआ जिसमें चेक बाउंस 3 प्रकरण आपराधिक 3 एवं 1 सिविल ऐ सूट में राजीनामे हुए जिसमें 3 लाख 60 हजार 199 रूपये की वसूली हुई नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष जेके यादव वकील साहब एवं सम्माननीय अधिवक्ता गण का अत्यधिक अहम योगदान रहा नेशनल लोक अदालत में खंड पीठ सदस्य पेरा लीगल वोलेंटियर मौजूद थे