आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद– शनिवार को मेला पीरानपीर एवं शीतला माता सनावद में नगर पालिका द्वारा शाम 6 शीतला माता मंदिर पर अन्नकूट महाप्रसादी का कार्यक्रम तथा रात्रि 8 बजे से भव्य भगवती जागरण एवं खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया। जिसमें प्रथम खाटू श्याम की ज्योत प्रज्वलित की जाकर निमाड़ के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा को मंच तथा नगर वासियों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।तत्पश्चात वृंदावन ( उत्तर प्रदेश) की श्याम सखी गौरी – साक्षी द्वारा अपने विशिष्ट अंदाज में खाटू श्याम की आरती के साथ होली है रसिया, सहित राधे रानी भजन प्रस्तुति से मां भगवती जागरण की शुरुआत करते हुऐ नखराले खाटू श्याम बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाकर वातावरण को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। राजस्थान की संस्कृति और परंपरा से जुड़ी भजन गायिका श्याम सखी गौरी ने नाम मेरी राधा रानी का नाम जिसने गाया है, मेरे बांके बिहारी ने उसे अपना बनाया है, हर किसी को नहीं मिलता दरबार सांवरे का, हरे हरे शिव महादेवा हरे हरे शंभो शंभो शिव महादेवा तथा रूप है उसका काला खोले किस्मत का ताला, वह है श्याम मेरा खाटू वाला , रे, मैं खाटू जाऊंगी मुझे रोको ना घर वालों में खाटू जाऊंगी जैसे भजनो से बाबा खाटूश्याम की महिमा और कृपा का गुणगान किया। श्याम सखी गौरी साक्षी की भजन गायकी से मेला प्रांगण में देर रात तक भक्ति की रसधारा बहती रही।