आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद -लायंस इंरनेशनल एवं फ्री प्रेस के संयुक्त तत्वावधान में इंदौर में सेवा सम्मान समारोह आयोजन किया गया। समारोह में एमजेएफ लायन डिस्ट्रिक्ट जीईटी कोऑर्डिनेटर अनिता भागचंद जैन को अंतरराष्ट्रीय पिन लगाकर सम्मानित किया गया। समारोह में डिस्ट्रिक्ट के 36 एमजेएफ और पीएमजेएफ को अंतरराष्ट्रीय पिन लगाकर सम्मानित किया गया।समारोह की अध्यक्षता मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर ला.शरद मेहता ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर योगेंद्र रूनवाल एवं विशेष अतिथि के रूप में प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला.अनिल खंडेलवाल,पूर्व गवर्नर ला.यश शर्मा, विशेष अतिथि विनोद भंडारी उपस्थित थे। सभा में पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला.पूर्व वाइस चांसलर ला.नरेंद्र धाकड़, सीईओ ला. एनके मेहता, ला.डॉ.सतीश शुक्ला,ला.डॉ.पीयूष गांधी,ला.डॉ.सीएल वर्मा,ला.रमेश काबरा,ला.सुरेश जैन,ला.सतीश भल्ला,ला.एसपी नामदेव,ला.निर्मल जैन,ला.अजयसिंग सेंगर,ला.रतनलाल गुप्ता,ला.हरीश अग्रवाल,ला.रवि बोथरा,ला.केदार हुसैन बोहरा,पीडी अग्रवाल, डॉ.सुनंदा जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ला.संजय डिंगडांग ने किया। आभार ला.डॉ.जयप्रकाश चौहान ने माना।