भाकियू(किसान शक्ति) के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित एस डी एम को सौंपा ज्ञापन
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
नोएडा में जेलों में बंद किसानों को रिहा करने की रखी मांग
जनपद एटा की अलीगंज तहसील में भारतीय किसान यूनियन (किसान शक्ति )के पदाधिकारियों ने एकत्रित होकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन लिखित रूप से सौंपा है।जिला अध्यक्ष रामनिवास के नेतृत्व में किसानों ने उपजिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा है।किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगे राखी हैं वहीं मांग नहीं माने जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।
किसानों ने लिखित ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन के सामने मांग रखी है जिसमें प्रमुख मांग नोएडा में संयुक्त मोर्चा का 22 दिन से चल रहे अनशन में किसान नेता जगजीत सिंह ढल्लेबाल के की तबियत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है ।अगर धरने के दौरान सरदार जगजीत सिंह को कुछ हुआ तो इसकी सरकार जिम्मेदार होगी।हक और अधिकार की नोएडा में लड़ाई लड़ रहे किसानों को गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने जेल में ढूंस दिया जल्द ही उन्हें रिहा किया जाए।केंद्र सरकार पर किसानों ने बादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि नोएडा में किसान प्रशासन द्वारा भूमि अधिग्रहण के बदले मुआवजे की मांग कर रहे किसानों को जेल भेजा गया ।उन्हें रिहा करने की ज्ञापन के माध्यम से मांग सामने रखी है ।मांगे नहीं मांगे जाने पर भारतीय किसान यूनियन (किसान शक्ति )पदाधिकारियों ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।उपजिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता को ज्ञापन सौंपते हुए किसानों ने मांगे रखी हैं।